Latest News मध्य प्रदेश

Trident Grup के बुधनी यूनिट में 30 घंटों से लगी है भीषण आग,


सीहोर: मध्य प्रदेश के सिहोर में देश के मुख्य औद्योगिक घराने ट्राईडेंट ग्रुप के बुधनी यूनिट के पांच नंबर गोदाम में लगी भीषण आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। 30 घंटों से भड़की इस आग को बुझाने के लिए हरदा, होशंगाबाद, सीहोर, भोपाल की आधी दर्जन दमकल गाड़ियां बुलाई गई है लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। बताया जा रहा है कि रूई की गठानों में भीषण आग लगी है जो तेजी से फैल रही है। इससे करीब 100 करोड़ का नुकसान हो गया है, जबकि सही संख्या आग बुझने के बाद ही पता चल पाएगी। ग्रुप के प्रवक्ता ने बताया कि बुधनी यूनिट के कॉटन गोदाम में कल सुबह आग लग गई थी जिस पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका।

गौरतलब है कि ट्राइडेंट ग्रुप का देश में टेक्सटाइल ग्रुप में बहुत बड़ा नाम है और इसके द्वारा करीब 20 हजार लोगों को सीधे तौर पर रोजगार मिलता है। जैसे ही ट्राइडेंट के बुधनी यूनिट में आग लगने की खबर सोशल मीडिया पर फैली तो लोगों के हमदर्दी भरे संदेश आने शुरू हो गए।

इस पर ग्रुप के एम.डी. राजिन्दर गुप्ता ने सोशल मीडिया द्वारा ही लोगों को संबोधन करते हुए कहा कि आप सबकी प्रार्थनाएं और ईश्वर द्वारा उन्हें तोहफे में मिली इच्छा शक्ति उनके साथ है। ईश्वर दयालू था और दयालू होगा। यह समय उनकी परीक्षा का है। ट्राइडेंट एक शानदार टीम है और मानसून से पहले-पहले वह फिर से अपने उद्योग को पटरी पर ले आएंगे।