Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Tripura: हथियारबंद बांग्लादेशी तस्करों ने BSF जवान को घेरा, हथियार और रेडियो सेट छीना; भारत ने जताया विरोध


त्रिपुरा। बांग्लादेश के सशस्त्र तस्करों ने रविवार दोपहर त्रिपुरा में एक बीएसएफ जवान के हथियार और रेडियो सेट छीन लिए और उसे अगवा कर बांग्लादेश ले जाने का प्रयास किया। इस घटना के बाद भारत ने कड़ा विरोध जताया है।

भड़काऊ भाषा और अश्लील इशारों से उकसाया

मामले से अवगत एक बीएसएफ अधिकारी ने कहा, ‘बीएसएफ कांस्टेबल भोले 150 बीएन बीएसएफ के सीमा चौकी कलमचेरा के क्षेत्र में भारत-बांग्लादेश सीमा बाड़ गेट नंबर 196 पर चौकी ड्यूटी कर रहे थे। उन्हें बाड़ गेट संचालित करने का काम सौंपा गया था।

दोपहर करीब 1.30 बजे, बांग्लादेशी बदमाशों का एक बड़ा समूह अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गया और चीनी की तस्करी के इरादे से बाड़ गेट के पास पहुंच गया। इसके अलावा उन्होंने अपमानजनक भाषा का प्रयोग करना शुरू कर दिया और ड्यूटी पर मौजूद बीएसएफ कांस्टेबल को भड़काऊ भाषा और अश्लील इशारों से उकसाया।

बांग्लादेश सीमा की ओर खींचने की कोशिश

कांस्टेबल भोले को बदमाशों को तितर-बितर करने और तस्करी को रोकने के लिए गेट से बाड़ के आगे घुसना पड़ा। बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि बांग्लादेश से आए तस्करों ने कांस्टेबल भोले पर हमला किया और उन्हें बांग्लादेश सीमा की ओर खींचने की कोशिश भी की। अपहरण की कोशिश के दौरान उन्होंने उनका निजी हथियार और रेडियो सेट भी छीन लिया।

वापस सौंपे हथियार और रेडियो सेट

बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि कांस्टेबल भोले भागने में सफल रहे, लेकिन उन पर बांस की छड़ियों और लोहे की रॉड से हमला किया गया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। उन्होंने बताया कि कमांडेंट स्तर की फ्लैग मीटिंग बीएसएफ के कमांडेंट के साथ हुई और बीएसएफ ने कड़ा विरोध दर्ज कराया। प्रवक्ता ने बताया कि फ्लैग मीटिंग के दौरान छीने गए हथियार और रेडियो सेट को बीजीबी ने बीएसएफ को वापस सौंप दिया है।