अगरतला, भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक सोमवार को यहां कर्नल चौमुहानी स्थित पार्टी कार्यालय में मुख्यमंत्री का चुनाव करने के लिए बैठक करेंगे। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी। हाल ही में संपन्न चुनावों में भाजपा ने 60 सदस्यीय विधानसभा में 32 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि उसके सहयोगी इंडीजेनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) ने एक सीट जीती।
पार्टी के मीडिया प्रभारी सुनीत सरका ने बताया, ‘पार्टी के नवनिर्वाचित सदस्य सोमवार को पार्टी के चुनाव कार्यालय में भाजपा विधायकों के नेता का चुनाव करेंगे। पार्टी के पूर्वोत्तर समन्वयक संबित पात्रा भी बैठक में शामिल होंगे।’