नई दिल्ली, । Jack Dorsey resigns Twitter board : जैक डॉर्सी (Jack Dorsey) माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) के संस्थापक रहे हैं। साथ ही जैक डॉर्सी लंबे वक्त तक कंपनी के सीईओ रह चुके हैं। लेकिन पिछले साल उन्होंने पराग अग्रवाल को ट्विटर (Twitter) की कमान सौंप दी थी। लेकिन अब जैक डॉर्सी (Jack Dorsey) ने ट्विटर (Twitter) से हमेशा के लिए नाता तोड़ दिया है। जैक डोर्सी (Jack Dorsey) ने ट्विटर बोर्ड (Twitter Board) से निकलने का ऐलान कर दिया है।
एलन मस्क के ट्विटर अधिग्रहण से बिगड़ी चीजें
जैक डोर्सी (Jack Dorsey) का इस्तीफा ऐसे वक्त में आया है, जब ट्विटर डील को लेकर एलन मस्क और ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल के बीच टकराव की स्थिति है। जब से एलन मस्क की ओर से माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के अधिग्रहण की शुरुआत हुई है, तब से चीजें लगातार बदल रही हैं। जैक डोर्सी से पहले कंपनी के तीन बडे़ अधिकारियों को ट्विटर से निकाला जा चुका है। बता दें कि एलन मस्क की तरफ से 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण का ऐलान किया गया है।