Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली

Twitter Down: ट्विटर हुआ डाउन, दुनियाभर में यूजर्स कर रहे शिकायत


  •  सोशल मीडिया में कुछ समय पहले ही परेशानी के चलते दुनिया भर के तमाम यूजर्स ने ट्विटर पर ट्वीट के माध्यम से एक ट्रेंड चलाया था जिसमें सभी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आ रही समस्या के बारे में बताया था। एक बार फिर से ट्विटर प्लेटफार्म को लेकर यह समस्या सामने आ रही है। जी हां माइक्रो-ब्लाॅगिंग साइट Twitter पर कई यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल यूजर्स को पेज लोड करने में दिक्क्त हो रही है। इसे लेकर कई यूजर्स शिकायत भी कर रहे हैं। लेकिन ट्वीटर के कुछ फीचर्स को लोग यूज़ भी कर पा रहे हैं।

दुनिया भर में कई यूजर्स को ट्विटर पर पेज लोड करने में दिक्कत हो रही है। वहीं ट्विटर के डाउन हो जाने के बाद भी यूजर्स इसके कई फीचर्स का इस्तेमाल भी कर पा रहे हैं। कुछ यूजर्स ने इस बारे में बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर मोबाइल डिवाइस पर अच्छे से काम कर रहा है। मोबाइल एप्प के माध्यम से जब इसका इस्तेमाल किया जा रहा है तो इसमें किसी भी तरह से कोई समस्या दिख नहीं रही। वहीं डेस्कटाॅप पर इसका इस्तेमाल परेशानी भरा है। ज्यादातर यूजर्स ने बताया कि वह अपने टाइमलाइन को चेक नहीं कर पा रहे हैं।

Downdetector ने दी जानकारी

यूजर्स ने ट्विटर पर चल रही समस्या के चलते ये भी बताया कि वह किसी-किसी पोस्ट के ट्वीट थ्रेड पर रिप्लाई नहीं कर पा रहे हैं, इसे लेकर वेबसाइट पर एक एरर का मैसेज यूजर्स को दिख रहा है। इस मैसेज में “Something went wrong, try reloading” लिखा हुआ शो हो रहा है। वेबसाइट डाउन की रिपोर्ट करने वाली वेबसाइट ‘‘ Downdetector’’ के अनुसार ये दिक्कत लगभग सभी देशों में हो रही है। भारत के समयानुसार सुबह 07ः03 बजे से यह समस्या आ रही है। वेबसाइट के द्वारा आगे बताया गया कि 6,000 से ज्यादा यूजर्स ट्विटर की इस परेशानी के बारे में रात से ही शिकायत कर रहे हैं। इसमें 93 प्रतिशत शिकायत ट्विटर वेबसाइट को लेकर है।