Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

UAE ने पाकिस्तान समेत चार देशों पर लगाया ट्रैवल बैन


  • दुबईः कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) सिविल एविएशन अथॉरिटी ने चार एशियाई देशों के नागरिकों के अपने यहां आने पर रोक लगा दी। प्रतिबंधित इसमें पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका शामिल हैं। हालांकि, भारत को इस लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है। यह ट्रैवल बैन 12 मई से लागू होगा। बयान में यह नहीं बताया गया है कि बैन कब तक जारी रहेगा।

UAE ने इसी महीने की शुरुआत में इशारा किया था कि वो संक्रमण रोकने के लिए कुछ सख्त कदम उठा सकता है। पाकिस्तान के लिए UAE का फैसला दोहरे झटके की तरह है। करीब 6 महीने पहले यूएई ने पाकिस्तानियों के वर्क वीजा और परमिट रद्द करना शुरू किया था। इसके बाद से अब तक नए वर्क वीजा जारी नहीं किए गए हैं। अब ट्रैवल बैन भी लगा दिया गया है। पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका में संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है।

UAE को लगता है कि पाकिस्तान में वैक्सीनेशन की रफ्तार न के बराबर है और यहां के लोग UAE के हालात बिगाड़ सकते हैं। पाकिस्तान और बांग्लादेश से ज्यादातर मजदूर यहां आते हैं। पाकिस्तान सरकार खुद मान रही है कि ईद के पहले बाजारों में बेतहाशा भीड़ बढ़ रही है और लोग सावधानी नहीं रख रहे। इससे निपटने के लिए सेना को सड़कों पर उतार दिया है। इसके बावजूद हर दिन करीब 4 हजार मामले सामने आ रहे हैं।