Post Views:
772
नई दिल्ली, । UGC NET JRF: पीएचडी में दाखिले की राह देख रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission) ने पीएचडी पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए नियमों को बदल दिया है। इसके अनुसार, अब 60 फीसदी NET और JRF क्वालिफाइड युवाओं के लिए आरक्षित रहेंगी। वहीं बची हुई 40 फीसदी सीटों पर छात्र-छात्राओं को संयुक्त प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा। इस संबंध में यूजीसी ने सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटीज को प्रस्ताव भी भेज दिया है। इसके तहत, विश्वविद्यालयों ने इसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इनमें एक नाम इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का है। यहां दाखिले की प्रक्रिया चल रही है। वहीं यूजीसी के इस फैसले से NET और JRF वाले उम्मीदवारों को बड़ी राहत मिली है।