Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

Ujjwala Yojana: यूपी के इस जिले में तीन लाख 92 हजार लाभार्थियों को मिलेगा मुफ्त सिलेंडर


जौनपुर। प्रधानमंत्री की अतिमहत्वाकांक्षी उज्ज्वला योजना के तहत इस वर्ष दो सिलिंडर मुफ्त दिए जाएंगे। इसके तहत तीन लाख 50 हजार 695 लाभार्थियों का आधारकार्ड बैंक से लिंक करा दिया गया है।

लाभार्थियों को किसी भी तरह की समस्या से बचाने के लिए गैस एजेंसियों पर बायोमीट्रिक (ई-केवाइसी) कराने की व्यवस्था की गई है। मौजूदा समय में यहां उज्ज्वला लाभार्थियों की संख्या तीन लाख 92 हजार 89 है। बचे रह गए 41 हजार 394 लाभार्थियों को निर्देश दिया गया है वह जल्द ही इस प्रक्रिया को पूर्ण करा लें, जिससे उन्हें सुविधा से जोड़ा जा सके।

इस व्यवस्था से किसी भी पात्र को वंचित नहीं रखा जाएगा, जिसके लिए जरूरी औचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। उज्ज्वला लाभार्थियों का खाता बैंक से लिंक होना अनिवार्य है। साथ ही गैस एजेंसियों पर भी इसके लिए समय-समय पर शिविर कैंप के माध्यमों से भी इसकी जानकारी दी जा रही है।

शासन की ओर से दीपावली पर कनेक्शनधारकों को मुफ्त सिलिंडर देने की घोषणा की गई थी।

41 हजार 394 लाभार्थियों का नहीं हुआ प्रमाणीकरण

उज्ज्वला योजना के 41 हजार 394 लाभार्थियों का अभीतक पंजीकरण नहीं हो सका है। ऐसे में उन्हें मुफ्त सिलिंडर की सुविधा तब तक नहीं मिलेगी, जब तक पंजीकरण पूर्ण नहीं हो जाता है।

लाभार्थियों को दो चरणों में नवंबर से दिसंबर तक जनवरी से मार्च तक इसका लाभ दिया जाएगा। बचे रह गए लाभार्थियों को आधारकार्ड बैंक से लिंक कराने के लिए अंतिम तिथि निर्धारित नहीं की गई है, बल्कि जल्द से जल्द इसे कराने के लिए कहा जा रहा है।

उज्ज्वला के कुल कनेक्शनधारी

बीपीसीएल: 127945

आधार प्रमाणीकरण: 114081

शेष: 13864

एचपीसीएल: 56762

आधार प्रमाणीकरण: 51933

शेष: 4829

आइओसीएल: 207382

आधार प्रमाणीकरण: 184681

शेष: 22701

उज्ज्वला के जो भी लाभार्थी अभी तक आधार प्रमाणीकरण नहीं कराए हैं, करा लें। पात्रों की सुविधा के लिहाज से गैस एजेंसियों पर बायोमीट्रिक की व्यवस्था की गई है। सभी पात्रों को अलग-अलग चरणों में दो मुफ्त सिलिंडर दिया जाएगा। इसके लिए किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं। – संतोष विक्रम साही, डीएसओ।