न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने अफगानिस्तान में हाल के हमलों की निंदा की, जिसमें कई नागरिकों गई थी, जिनमें हजारों शिया समुदाय के सदस्य और कई बच्चे शामिल थे। आपको बता दें, कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल और उत्तरी शहर मजार-ए-शरीफ में बुधवार को हुए चार विस्फोटों में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गए।
महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने एक बयान में कहा ‘महासचिव अफगानिस्तान में हाल के हमलों की निंदा करते हैं, जिसमें मजार-ए-शरीफ शहर में यात्री वाहनों और काबुल शहर में मस्जिद शरीफ हजरत जकारिया मस्जिद शामिल हैं, जिसमें हजारों नागरिकों के जीवन का दावा किया गया है, उनमें हजारा शिया के सदस्य भी शामिल हैं।’