Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली मिर्जापुर राष्ट्रीय लखनऊ

UP उपचुनाव: स्वार सीट पर 1 बजे तक 27.30 और छानबे विधानसभा सीट पर 27.40 प्रत‍िशत मतदान


मुरादाबाद, रामपुर की स्वार व मीरजापुर की छानबे विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव के ल‍िए मतदान शुरु हो गया हे। दोनों ही सीटों के चुनाव नतीजे नगरीय निकाय चुनाव के साथ ही 13 मई को आएंगे। स्वार व छानबे विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा के उम्मीदवार मैदान में नहीं हैं। दोनों ही सीट पर भाजपा की सहयोगी अपना दल (एस) के उम्मीदवार मैदान में हैं और इनका सीधा मुकाबला मुख्य विपक्षी दल सपा के उम्मीदवारों से है। उपचुनाव में बसपा ने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं। कांग्रेस ने छानबे सीट पर अपना उम्मीदवार उतारा है जबकि स्वार सीट पर प्रत्याशी नहीं खड़ा किया है। स्वार सीट सपा के कद्दावर नेता आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम की सदस्यता रद होने के कारण रिक्त हुई थी। 

10 May 2023

10 : 10 : 45 AM

छानबे व‍िधानसभा में तीन माडल बूथ और एक सखी बूथ

विधानसभा छानबे के उपचुनाव के लिए बापू उपरौध इंटर कालेज लालगंज में मतदेय स्थल 37 और प्राथमिक विद्यालय देवहट ड्रमंडगंज में मतदेय स्थल 105 और 106 को माडल बूथ बनाया गया है। इसके साथ ही प्राथमिक विद्यालय खजूरी को सखी बूथ बनाया गया है।

10 : 08 : 33 AM

मीरजापुर में छानबे विधानसभा सीट पर राजग और सपा के बीच टक्‍कर

मुख्य मुकाबला राजग और सपा के बीच है। राजग के सहयोगी अपना दल (एस) ने विधायक रहे राहुल प्रकाश कोल की पत्नी रिंकी कोल को उम्मीदवार बनाया है। पिछले साल हुए चुनाव में दूसरे स्थान पर रहीं कीर्ति कोल पर सपा ने दोबारा दांव खेला है तो कांग्रेस के अजय कुमार भी मजबूती से टक्कर दे रहे हैं। बसपा ने इस बार प्रत्याशी नहीं उतारा है।

10 : 06 : 18 AM

मीरजापुर में छानबे विधानसभा सीट मतदान जारी, डीएम व एसपी ने क‍िया न‍िरीक्षण

मीरजापुर में छानबे विधानसभा सीट पर बुधवार को हो रहे उपचुनाव में  शांतिपूर्ण मतदान के दृष्टिगत मतदान केंद्र पर भ्रमण कर निरीक्षण करतीं जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र।

9 : 52 : 49 AM

छानबे विधानसभा सीट पर 10.14 प्रत‍िशत मतदान

9 : 23 : 30 AM

स्वार सीट पर सुबह 9:00 बजे तक 7.93 प्रतिशत मतदान

रामपुर स्वार विधानसभा क्षेत्र में सुबह 9:00 बजे तक 7.93 प्रतिशत मतदान हुआ।

9 : 04 : 04 AM

सपा का आरोप- मिर्जापुर की छानबे विधानसभा में पीठासीन अधिकारी नहीं बना रहे एजेंट

मिर्जापुर की छानबे विधानसभा के बूथ संख्या 145, 146, 137, 138, 270, 271 पर सपा के बूथ एजेंट को पीठासीन अधिकारी एजेंट नहीं बना रहे हैं।

निर्वाचन अभिकर्ता रोहित शुक्ला के हस्ताक्षर को मान्य नहीं कर रहे हैं।

9 : 01 : 09 AM

सपा का आरोप- छानबे विधानसभा उपचुनाव में मतदान के ल‍िए कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल दे रहे धमकी

मिर्जापुर की छानबे विधानसभा उपचुनाव के लिए जारी वोटिंग को प्रभावित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल सपा कार्यकर्ताओं को फोन करके धमका रहे हैं।

8 : 43 : 02 AM

छानबे विधानसभा के बूथ संख्या 195 पर सपा की गड़बड़ी की श‍िकायत

मिर्जापुर की छानबे विधानसभा के बूथ संख्या 195 ग्राम पंजरा में अपना दल के नेता रहिस कोल बूथ पर लोगों को अपना दल को वोट देने के लिए वोटरों को धमका रहा है, मतदाताओं से गाली गलौज कर रहा है।

8 : 41 : 00 AM

सपा का आरोप मतदाताओं को पीट रही पुल‍िस

रामपुर की स्वार विधानसभा के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र टांडा, दढ़ियाल, लंबाखेड़ा, अकबराबाद, रसूलपुर, फरीदपुर, खेमपुर, मिलक काज़ी में मुस्लिम मतदाताओं को पुलिस के द्वारा वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। बार-बार आईडी चेक करने के नाम पर परेशान किया जा रहा है। मतदाताओं को पुलिस पीट रही है।

8 : 25 : 32 AM

मिर्जापुर में छानबे सीट पर अपना दल एस और समाजवादी पार्टी में कांटे की टक्कर

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में छानबे उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। इस सीट पर सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) के उम्मीदवार मैदान में नहीं हैं, लेकिन सहयोगी अपना दल एस और मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी में कांटे की टक्कर है।

8 : 10 : 12 AM

मतदाताओं में मतदान के ल‍िए नजर आ रहा उत्‍साह

मसवासी के पट्टीकलां घोसीपुरा में पोलिंग बूथ पर वोट डालने को लगी मतदाताओं की लाइन।

8 : 02 : 34 AM

492 मतदान केंद्र व 774 मतदेय स्थल पर मतदान जारी

उपचुनाव के लिए कुल 492 मतदान केंद्र व 774 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। ज‍िनपर सुबह से मतदान चल रहा है।

7 : 58 : 26 AM

दढ़ियाल में तीस म‍िनट बाद शुरु हुआ मतदान

दढ़ियाल में किसान सेवा सहकारी समिति में करीब 30 म‍िनट बाद ईवीएम ठीक होने पर मतदाताओं ने डाले वोट।

7 : 46 : 40 AM

रामपुर के दढ़ियल में ईवीएम हुई खराब

दढ़ियल में बूथ संख्या 205 किसान सेवा सहकारी समिति में ईवीएम खराब होने से नहीं पड़ रहे वोट।

7 : 44 : 41 AM

भारी सुरक्षा और न‍िगरानी के बीच हो रहा मतदान

मतदान पर सतर्क नजर रखने के लिए आयोग ने दो सामान्य प्रेक्षक, दो व्यय प्रेक्षक तथा दो पुलिस प्रेक्षक भी तैनात किए हैं। इसके अलावा 66 सेक्टर मजिस्ट्रेट, नौ जोनल मजिस्ट्रेट तथा 70 माइक्रो आब्जर्वर भी लगाए गए हैं।

7 : 43 : 28 AM

इस सीट से आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम चुने गए थे व‍िधायक, फ‍िर रद हुई थी सदस्‍यता

पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में स्वार सीट से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम विधायक चुने गए थे, लेकिन फरवरी माह में सजा होने के कारण उनकी विधायकी चली गई। इस कारण यहां उपचुनाव हो रहा है। स्वार सीट मुस्लिम बहुल है, लेकिन सपा ने मुस्लिम के बजाय जिला पंचायत सदस्य अनुराधा चौहान को प्रत्याशी बनाया है, जबकि भाजपा ने यह सीट अपना दल के खाते में छोड़ दी है। पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में भी यह सीट अपना दल के खाते में थी। अपना दल ने मुस्लिम प्रत्याशी उतारा है। इस तरह इस बार मतों का ध्रुवीकरण तो नहीं हो पा रहा है, मगर मतदाताओं में कोई खास दिलचस्पी नहीं दिख रही है। क्षेत्र में 299188 मतदाता हैं।

ये हैं प्रत्याशी

शफीक अहमद अंसारी – अपना दल

अनुराधा चौहान – सपा

डा.नाजिया सिद्दीकी – पीस पार्टी

 

मुहम्मद इरफान – निर्दलीय

मुहम्मद आरिफ – निर्दलीय

शिव प्रसाद – निर्दलीय

7 : 42 : 02 AM

स्वार में विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान शुरू

रामपुर की स्वार विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में मतदान शुरू हो गया है। हालांकि अभी इक्का-दुक्का मतदाता ही वोट डालने के लिए घरों से निकल रहे हैं। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए पूरे क्षेत्र को पांच जोन और 32 सेक्टरों में बांटा गया है। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं।

भाजपा गठबंधन दल की ओर से अपना दल एस के शफीक अहमद अंसारी और सपा से अनुराधा चौहान प्रत्याशी हैं।