Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

UP : पूर्व सांसद कादिर राना और पूर्व गृह राज्यमंत्री सईदुज्जमां सहित आठ दंगा आरोपितों ने किया सरेंडर,


मुजफ्फरनगर। 30 अगस्त 2013 को शहीद चौक पर सभा का आयोजन कर भड़काऊ भाषण के मामले में आरोपित पूर्व सांसद कादिर राना, पूर्व गृहराज्यमंत्री सईदुज्जमां, पूर्व विधायक नूरसलीम राना सहित आठ दंगा आरोपितों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। सभी आरोपितों के विरुद्ध विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट ने दो जुलाई को गैर जमानती वारंट जारी किए थे।

सभी आरोपितों की ओर से कोर्ट में सरेंडर प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया। जिसके बाद विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट के पीठासीन अधिकारी सिविल जज सीनियर डिविजन देवेन्द्र सिंह फौजदार के आदेश पर आरोपितों को न्यायिक हिरासत में ले लिया गया। लंच के बाद सभी आरोपितों के जमानत प्रार्थना पत्र पर सुनवाई होगी।

नोटः ये खबर ब्रेक की है, न्यायालय की कार्यवाही के बाद जो भी आदेश होंगे, तथ्यों के साथ खबर को अपडेट कर दिया जाएगा। तब तक आप हमसे जुड़े रहिए।