Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय वाराणसी

UP : वाराणसी में पीएम नरेन्‍द्र मोदी के रोड शो की तैयारी पर बैठक


वाराणसी, । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगामी चार मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र में भव्य रोड शो होगा। पीएम के प्रस्तावित रोड शो की तैयारियों को लेकर मंगलवार रात को गुलाबबाग स्थित पार्टी कार्यालय पर विधान सभा चुनाव की दृष्टि से यहां आए गुजरात प्रदेश संगठन महामंत्री रत्नाकर के मार्ग दर्शन में आयोजित बैठक में काशी के 13 मंडलों के अध्यक्ष, महामंत्री सहित पार्टी के सभी मोर्चों के अध्यक्ष व महामंत्री शामिल हुए। बैठक में पीएम के रोड शो की तैयारियों को लेकर व्यापक विचार-विमर्श हुआ। गुजरात प्रदेश संगठन महामंत्री ने सभी पदाधिकारियों को रोड शो को भव्य बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

बता दें कि पीएम का प्रस्तावित रोड शो चार मार्च शुक्रवार को मलदहिया चौराहे से दोपहर दो बजे शुरू होगा। जो लहुराबीर, कबीरचैरा, लोहटिया, बुलानाला, मैदागिन, चौक, विश्वनाथ धाम, बांस फाटक होते हुए गोदौलिया जाकर समाप्त होगा। रोड शो की तैयारियों को लेकर हुए बैठक में रत्नाकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में पीएम का स्वागत काशी की गरिमा के अनुरूप भव्य तरीके से हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए आप सभी तैयारियों में अभी से जुट जाये। पीएम के रोड शो में काशीवासियों की प्रभावी भागीदारी हो, इसे पूरा करने के लिए व्यापक कार्य योजना तैयार किया जाये और घर-घर जाकर पीएम के रोड शो का आमंत्रण व सूचना दी जाये ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की रोड शो में भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

इस बाबत बताया कि इसके पहले भी पीएम ने 2014 में इसी जगह से अपना रोड शो शुरू किया था। जिसमें बनारस के लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा था। इस बार भी कुछ उसी तरह से पीएम के रोड शो को सफल बनाने के लिए आप सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपे और उसका क्रियान्वयन करें। बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने की। बैठक में डॉ सुनील मिश्रा, जगदीश त्रिपाठी, राहुल सिंह, राजेश त्रिवेदी, आत्मा विशेश्वर, मधुप सिंह, सुशील गुप्ता, संदीप केशरी, नवरतन राठी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।