लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने अपने इस्तीफे को लेकर कई सवालों के जवाब दिए। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि अभी तो फिलहाल मैंने सपा के राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफा दिया है।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैंने फिलहाल राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दिया है। अब गेंद राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के पाले में है। मौर्य ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अगली कार्रवाई के बाद ही मैं अपना अगला निर्णय लूंगा।
शालिग्राम की पूजा को लेकर मौर्य ने कही ये बात
शालिग्राम की पूजा को लेकर स्वामी प्रसाद ने कहा कि हमारा संविधान पूजा-पाठ का अधिकार देता है। हिंदू, मुस्लिम,सिख, ईसाई, बौद्ध और पारसी सभी को अपने-अपने धर्मों को मानने का अधिकार है। ये अधिकार हमारे संविधान ने दिया है और मैं भी यही मानता हूं। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं अखिलेश यादव की पूजा पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं करना चाहता।
कल दिया था इस्तीफा
समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा से राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया था। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के जरिए दी थी। उन्होंने पोस्ट के जरिए सपा मुखिया अखिलेश यादव और पार्टी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल को भी टैग किया था।