Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

UP : चुनाव को लेकर मुख्तार अंसारी की सुरक्षा बढ़ी,


बांदा,।  UP Vidhan Sabha Chunav 2022 : मंडल कारागार में बंद पूर्वांचल के गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के सुभासपा के टिकट पर मऊ सदर से चुनाव लड़ने के लिए उसके अधिवक्ता ने एमपी-एमएलए कोर्ट में आवेदन दिया है। जिसमें नामांकन के लिए उनके वकील, नोटरी वकील, प्रस्तावक, समर्थकों सहित कुल 22 लोगों को बांदा जेल में प्रवेश देने की अनुमति मांगी है। उसके चुनाव लड़ने को लेकर जेल में सतर्कता बढ़ाई गई है। विशेष सुरक्षा में गाजियाबाद जेल के डिप्टी जेलर समेत तीन गैर जनपदों की अन्य जेलों के 12 बंदी रक्षक भी लगाए गए हैं। 48 सीसीटीवी कैमरों से जेल के अंदर व बाहर निगहबानी हो रही है।

मुख्तार अंसारी के बांदा जेल में होने से वहां की पहले से जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी। वहीं अब उसके चुनाव लडऩे की मंशा सामने आने से अधिकारियों के कान खड़े हो गए हैं। नई स्पेशल सुरक्षा को लेकर इस बार गाजियाबाद के डिप्टी जेलर अजय झा को लगाया गया है। इसके अलावा उन्नाव व नैनी जेल के पांच-पांच व कानपुर के दो बंदी रक्षक अलग से विशेष ड्यूटी में लगे हैं। कुल मिलाकर अकेले मुख्तार की सुरक्षा में गैर जनपद व बांदा जेल के कुल करीब 35 से 40 सुरक्षा कर्मी लगाए गए हैं। इतना ही नहीं पीएसी के 30 जवान , तीन एसआइ सहित 25 सिविल के आरक्षी व 10 होमगार्ड भी ड्यूटी कर रहे हैं। सभी सुरक्षा कर्मियों की ओर से अंदर बैरक व हाते से लेकर बाहर तक निगाह पैनी है। हर आने-जाने वाले को सुरक्षाकर्मी तुरंत टोकते हैं। उन्हें बाहर ही रुकने के लिए कहा जाता है। बिना अनुमति परिंदा भी पर नहीं मार रहा है। जेल में बैरकों की तलाशी हो रही है।

नामांकन पत्र भरवाने की व्यवस्था पर भी तैयारी 

मुख्तार का नामांकन पत्र भरवाने के लिए यदि कोर्ट से अनुमति मिली तो उसके लिए भी जेल प्रशासन अंदर खाने में तैयारी में जुटा है। जिसमें मुख्तार से मुलाकात के समय कहां-कहां कैमरे लगाए जाएंगे। तलाशी की प्रक्रिया कैसे पूरी की जानी है। इस पर भी खाका तैयार किया जा रहा है। हालांकि अभी तक न्यायालय से अनुमति की कोई पुष्टि नहीं है।