जौनपुर, । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के नौपेड़वां में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सीमा व सेना पर आंख उठाने वालों को दंडित किया है। कहा कि कश्मीर भारत का हिस्सा है। सपा, बसपा व कांग्रेस ने 70 सालों तक इस पर कुछ नहीं बोला। भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 दिन में धारा 370 को समाप्त कर कश्मीर को हमेशा के लिए भारत का हिस्सा बना दिया।
कहा कि कश्मीर को लेकर अखिलेश बाबू कहा करते थे कि अगर धारा 370 को हटाया गया तो पूरे देश में खून की नदियां बह जाएंगी। अरे अखिलेश बाबू किसे डराते हो, मैं डरने वाला नहीं हूं। प्रधानमंत्री ने चुटकी बजाकर धारा 370 को समाप्त कर दिया। खून की नदियां क्या कंकड़ तक मारने वाला कोई नहीं था। कहा कि मोदी ने देश की सुरक्षा को सुनिश्चित किया। पाकिस्तान से आने वाले आलिया, मालिया व जमालिया जब आतंकी हमला करते थे तो देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह उफ तक नहीं किया करते थे। आज कांग्रेस और सपा, बसपा की सरकार नहीं है। प्रधानमंत्री ने इसका जवाब सर्जिकल स्ट्राइक से देकर विरोधियों का आतंकियों का नाश कर दिया। अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश से माफियाओं को समाप्त कर दिया गया है। जनता से सवाल पूछते हुए कहा कि आज अतीक कहां हैं, मुख्तार कहां हैं, आजम कहां हैं, इसके बाद कहा कि एक-दो छूट गए हैं।