लखनऊ। योगी सरकार की एफडीआइ, फार्च्यून ग्लोबल 500 और फार्च्यून इंडिया 500 निवेश प्रोत्साहन नीति के तहत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को दी जा रही रियायतों के जमीनी परिणाम बड़े उद्योगों की स्थापना के रूप में दिखाई देने लगे हैं। इसी क्रम में तीन बड़ी कंपनियां प्रदेश में कुल 2,476.68 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही हैं। इन उद्योगों की स्थापना के लिए गौतमबुद्ध नगर में यीडा के तहत भूमि आवंटन के माध्यम से इन निवेशकों के लिए विशेष सहूलियत भी दी जा रही है।
उत्तर प्रदेश में औद्योगिक निवेश का जल्द ही बड़ा बूम होने वाला है। पाइन वैली वेंचर प्राइवेट लिमिटेड हैवेल्स इंडिया लिमिटेड और मिंडा कॉर्पोरेशन लिमिटेड जैसी बड़ी कंपनियां प्रदेश में कुल 2476.68 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही हैं। इससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। जानिए इन निवेशों से यूपी में कैसे आएगा बदलाव और कितने लोगों को मिलेगा रोजगार…।
पाइन वैली वेंचर प्राइवेट लिमिटेड, हैवेल्स इंडिया लिमिटेड और मिंडा कॉर्पोरेशन लिमिटेड जैसी तीन बड़ी कंपनियां यूपी में बड़े उद्योग की स्थापना करने जा रही हैं। पाइन वैली वेंचर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी 1,080.82 करोड़ रुपये का निवेश कर गौतमबुद्ध नगर में 20-25 एकड़ भूमि पर रेडीमेड गारमेंट्स और एक्सेसरीज का उत्पादन करेगी।