- नई दिल्ली। देश में बढ़ रहे कोरोना के मामले को लेकर केंद सरकार भी परेशान है। ऐसे में केंद्र ने सभी राज्यों को प्रदेश में चल रही कोरोना की रफ्तार को देखते हुए लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है।केंद्र के इस फैसले के बाद कई राज्यों ने लॉकडाउन लगा भी दिया है और उसे आगे बढ़ा भी रहे हैं। ऐसे में देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां भी कोरोना महामारी काफी तेजी से फैल रही है।
सोमवार तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू
कोरोना के इस प्रकोप को रोकने के लिए योगी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। योगी सरकार ने राज्य में बढ़ रहे कोरोना के दैनिक मामले को देखते हुए गुरुवार सुबह तक लगे कोरोना कर्फ्यू को अगले सोमवार यानी की 10 मई की सुबह 7 बजे तक बढ़ दिया है। आपको बता दें कि सीएम योगी ने ये फैसला टीम-9 के साथ चल रही बैठक के दौरान लिया है।
देश में कोरोना का कहर
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में देशभर में 3 लाख 82 हजार 315 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। वहीं 3 हजार 780 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है। हालांकि राहत की बात ये है कि 3 लाख 38 हजार 439 लोग एक ही दिन में कोरोना वायरस को मात देकर ठीक भी हुए हैं।