Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

UP : मैनपुरी में ड्रोन से हो रही मतगणना स्थल की निगरानी,


आगरा, । मैनपुरी में मतगणना स्थल पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। पूरे क्षेत्र को सीसीटीवी से लैस किया गया है। इसके साथ ही ड्राेन के जरिए निगरानी शुरू कर दी गई है। भारी संख्या में सुरक्षा कर्मियों काे तैनात किया गया है। आलाधिकारी भी सुरक्षा इंतजामों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। यहां करहल विधानसभा सीट पूरे प्रदेश में हॉट सीट के रूप में देखी जा रही है क्‍योंकि समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव के सामने भाजपा से केंद्रीय कानून राज्‍यमंत्री एसपी सिंह बघेल मैदान में हैं। इस सीट का परिणाम जानने की उत्‍सुकता सभी में बनी हुई है।

मैनपुरी में मतगणना स्‍थल पर ड्रोन के साथ निगरानी करते जवान।

मतगणना प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। मतगणना स्थल के चारों तरफ कड़ा सुरक्षा घेरा बनाया गया है। किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। मतगणना अभिकर्ताओं के प्रवेश के लिए स्थान निर्धारित किया गया है। पूरे इलाके में पुलिस के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। बुधवार सुबह सीओ सिटी अमर बहादुर सिंह ने मतगणना स्थल और स्ट्रांग रूम की सुरक्षा का जायजा लिया। इस दौरान उनकी मौजूदगी में ड्राेन के जरिए पूरे क्षेत्र की निगरानी की गई।

मतगणना स्थल के आसपास के इलाके में एेसे 59 घरों को पुलिस ने चिन्हित किया है, जहां मतगणना के दौरान लोगों को ठिकाना मिल सकता है। पुलिस ने इन गृहस्वामियों को नोटिस देकर हिदायत दी है कि मतगणना के दौरान वे अपने घर में किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं देंगे। न ही अपने घर की छतों पर बैठने की अनुमति देंगे। ऐसा करने वालों के खिलाफ कर्रवाई की जाएगी।