बिजनौर। युवक को थाने से छोड़ने की जानकारी चौकी इंचार्ज को नहीं देने पर मंगलवार को शहर कोतवाली में विवाद खड़ा हो गया। चौकी इंचार्ज और माल खाना हेड मोहर्रर में जमकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना तूल पकड़ गया कि पुलिसकर्मियों को बीच-बचाव करना पड़ा।
शहर कोतवाली में तैनात दारोरा गोपाल कुमार दो दिन पहले कार से खंभा तोड़ने के मामले में एक युवक को थाने लाए थे। देर रात थाने में तैनात हेड कांस्टेबल ने उसे दफा-34 के तहत जमानत देकर छुड़वा दिया। आरोप है कि इस बात को लेकर चौकी इंचार्ज और सिपाही में विवाद हो गया। दोनों में कहासुनी हुई। एसपी ने दारोगा और सिपाही को लाइनहाजिर कर दिया है।
मामला एसपी के संज्ञान में आया। शहर कोतवाल की रिपोर्ट पर एसपी ने चौकी इंचार्ज और हेड मोहर्रर को लाइनहाजिर कर दिया है। सीओ सिटी को इस प्रकरण की जांच सौंपी है।