Post Views:
679
लखनऊ, । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान सात मार्च को होगा और दस मार्च को मतगणना की जाएगी इससे पहले ही समाजवादी पार्टी को मतगणना के दौरान गड़बड़ी की आशंका सताने लगी है। सपा ने निर्वाचन आयोग से वोटों की गिनती केन्द्रीय बलों की मौजूदगी में कराने की अपील की है।
समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से मतगणना कराने के लिए ज्ञापन सौंपा। सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी, पूर्व मंत्री मनोज पाण्डेय व केके श्रीवास्तव ने ज्ञापन देकर कहा कि मतगणना स्थल पर अर्ध सैनिक बलों की तैनाती की जाए। राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि रायबरेली की ऊंचाहार विधान सभा सपा के प्रत्याशी मनोज कुमार पाण्डेय हैं, उनका मुकाबला भाजपा के अमर पाल मौर्य से है।
वे सार्वजनिक रूप से भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच में कह रहे हैं कि मत भले ही किसी विरोधी को अधिक प्राप्त हो जाए परंतु विजयी होने का प्रमाण पत्र उन्हें ही मिलेगा। इसका एक आडियो भी वायरल हो रहा है, यह चिंताजनक व गंभीर मामला है। निष्पक्ष मतगणना सम्पन्न होने पर प्रश्नचिह्न लगाया जा रहा है। समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि प्रदेश के समस्त विधानसभा में मतगणना स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी ढंग से कराई जाए। मतगणना हाल के अंदर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की जाए।