लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर तीसरे चरण का मतदान कल होना है। ऐसे में मतदान से ठीक पहले एक बार फिर सपा ने ईवीएम राग अलापना शुरू कर दिया है। इससे पहले भी अखिलेश यादव सहित विपक्षी पार्टियां ईवीएम में गड़बड़ी की बात कह चुकी हैं।
समाजवादी पार्टी ने मतदान के बाद ईवीएम के वोटों में गड़बड़ी न हो सके इसके लिए चुनाव आयोग से मतदान समाप्त होने के बाद पीठासीन अधिकारियों के जरिए पोलिंग एजेंट को फार्म-17-ग की प्रमाणित प्रति अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने की मांग की है।
इसके लिए समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने शुक्रवार को भारत निर्वाचन आयोग को एक पत्र भी लिखा है। उन्होंने कहा कि मतदान समाप्त होने के बाद पोलिंग एजेंट को मतदान में इस्तेमाल हुई ईवीएम का नंबर, मतदेय स्थल की संख्या, कुल मतदाता, कुल पड़े मत, बचे मत का संपूर्ण विवरण फार्म-17 ग में भरकर उसकी प्रमाणित प्रति पोलिंग एजेंट को जरूर दी जाए।
उन्होंने कहा कि पहले व दूसरे चरण के चुनाव में कई स्थानों पर पीठासीन अधिकारियों ने पोलिंग एजेंट को फार्म-17 ग नहीं देने की शिकायतें मिली हैं। इससे स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न होने पर प्रश्न चिह्न लग रहा है। समाजवादी पार्टी की मांग है कि अब बचे हुए चरणों में सभी मतदान केंद्रों के पीठासीन अधिकारी को यह फार्म अनिवार्य रूप से देना सुनिश्चित करें।
समाजवादी पार्टी ने सभी जिला अध्यक्ष और महानगर अध्यक्षों को पत्र भेजकर मतदान के बाद ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। सपा ने अपने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कहा कि स्ट्रांग रूम तक ईवीएम पहुंचने तक उस पर नजर रखी जाए। स्ट्रांग रूम सील होने के बाद भी जिला निर्वाचन अधिकारी से इजाजत लेकर वहां की निगरानी रखी जाए।