लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजनीति में उथल-पुथल, शिक्षा, चिकित्सा, अपराध, बिजनेस, सोशल मीडिया पर वायरल टिप्पणियां, मानसून की जानकारी, रेलवे, यूपी के सभी जिलों की छोटी-बड़ी खबरें आपको इस ब्लॉग में मिलेंगी…
15 July 2023
1:39:56 PM
Pilibhit News: छापामारी, कटरुआ बेचने वालों में खलबली, दो दबोचे
दैनिक जागरण ने 14 जून के अंक में अपने प्राइम पेज पर ‘ बाघ न तेंदुआ के हमले का डर, कटरुआ के लिए जंगल में घुसपैठ’ शीर्षक से काफी प्रमुखता के साथ समाचार प्रकाशित किया था। इस समाचार में बताया गया कि किस तरह से जंगल से कटरुआ लाने के बाद रेलवे स्टेशन चौराहा पर इन्हें काफी ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है। वन विभाग और सामाजिक वानिकी वन्यजीव प्रभाग के अधिकारियों ने इस समाचार का संंज्ञान लिया। शनिवार को दोपहर वन विभाग के कर्मियों की टीम ने स्टेशन चौराहा पर छापा मारा। वहां पर नेहरू पार्क के आसपास फुटपाथ पर दुकान सजाकर कटरुआ बेच रहे लोगों में अफरा तफरी मच गई। कटरुआ बेचने वाले अपना सामान छोड़कर भागने लगे। टीम ने घेराबंदी करके दो लोगों को दबोच लिया। मौके से काफी मात्रा में बरामद कटरुआ, तराजू, बाट तथा अन्य सामान भी टीम ने जब्त कर लिया। कटरुआ खरीदने के लिए पहुंचे ग्राहकों में भी इस दौरान खलबली मची रही। बाद में ग्राहक भी चुपचाप वहां से खिसक लिए। टीम के अनुसार कटरुआ को नष्ट कराया जाएगा। साथ ही जो लोग कटरुआ बेचते पकड़े गए, उनके विरुद्ध वन संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
1:29:59 PM
निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से मजदूर की दबकर मौत
बांदा के इटरा मिलौली ग्राम के भुरवा प्रजापति का 35 वर्षीय पुत्र चुनूबाद गांव के कुंवर सिंह के यहां निर्माणाधीन मकान में काम कर रहा था। नीचे से बल्ली लगाते समय अचानक छत ऊपर ढहने से उसकी दबकर मौत गई। एक घंटे की मशक्कत के बाद मलबा हटाकर उसे बाहर निकाला गया। बिसंडा थाना की पुलिस घटना की लिखा-पढ़ी कर रही है।
1:25:42 PM
सीएम योगी ने UPPSC व UPSSSC के चयनित अभ्यर्थियों को बांटे नियुक्ति पत्र
सीएम योगी अदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) और उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) अंतर्गत चयनित 66 समीक्षा अधिकारियों, 204 अनुदेशकों और 130 कनिष्ठ सहायकों को लखनऊ में नियुक्ति-पत्र वितरित किये।
सीएम योगी ने इस मौके पर कहा कि पूर्ण विश्वास है कि कठोर परिश्रम और समर्पण से प्राप्त आप सभी की ये उपलब्धियां अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा सिद्ध होंगी।
आप सभी को उज्ज्वल भविष्य हेतु हार्दिक शुभकामनाएं!
12:39:42 PM
आगरा में पांच महीने बाद बरामद हुआ शव
आगरा, जागरण संवाददाता। कमला नगर थाने के लोहिया नगर से 4 फरवरी से लापता 42 वर्ष पिंकी पत्नी मनीष का 5 महीने बाद शव बरामद। पिंकी के मित्र शेर सिंह उर्फ रोहित निवासी हसायन हाथरस ने विवाद के चलते कर दी थी हत्या। नींद की गोलियां देकर गला दबाकर मारने के बाद फाउंड्री नगर क्षेत्र के नाले में फेंकी थी लाश। आरोपित शेर सिंह की गिरफ्तारी के बाद शनिवार को पुलिस ने निशानदेही पर फाउंड्री नगर क्षेत्र से बरामद किया शव।
12:35:33 PM
उन्नाव में खाकी वर्दी पहन सिपाही बने जालसाज को पुलिस ने पकड़ा
लखनऊ से 2500 रुपये की खाकी वर्दी खरीदकर सिपाही बने जालसाज को हसनगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित ने कम समय में अमीर बनने के लिए वर्दी पहनने की बात स्वीकार की है।
हरदोई जिले के बेनीगंज क्षेत्र के नयाखेड़ा गांव निवासी विमलेश को हसनगंज पुलिस ने शक के आधार पर अकबरपुर के पास से पकड़ा। वह खाकी वर्दी पहनकर घूम रहा था और वाहनों को रोककर वसूली कर रहा था।
पूछताछ में उसने बताया कि मजदूरी कर जीवन यापन कर रहा था। अमीर बनने के लालच में लखनऊ से ढाई हजार रुपये में वर्दी खरीदी और रुपये कमाने निकल पड़ा। पुलिस ने उसके नाम पते के आधार पर जांच शुरू की है।
12:20:16 PM
जालौन में गैस सिलिंडर फटने से झुलसी दादी व दो नातिनों की मौत
उरई के कोंच रोड पर कांशीराम कालोनी में शुक्रवार की शाम एक घर में गैस सिलिंडर फटने से झुलसे एक ही परिवार के पांच सदस्यों में तीन की उपचार के दौरान मौत हो गई। दो का मेडिकल कालेज झांसी में इलाज चल रहा है।
12:18:44 PM
सिद्धार्थनगर में श्रावण मास के तेरस को उमड़ा कांवरियों का जत्था
श्रावण मास के तेरस को सावन की शिवरात्रि भी कहा जाता है। इस दिन भगवान शिव जी पर जलाभिषेक करने से पूरे सावन का फल श्रद्धालुओं को मिलता है। यही कारण है कि शनिवार को तेरस के दिन सिद्धार्थनगर जिले के अधिकांश शिवालयों पर जलाभिषेक व पूजा- पाठ करने के लिए श्ररधालुओं का तांता लग रहा। इस दिन कांवरियों का जत्था भी मंदिरों भी जलाभिषेक को शिवालयों में पहुंचा।
12:18:28 PM
देवरिया में कृषि मंत्री ने शहर की सफाई व्यवस्था का लिया जायजा
प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शनिवार को शहर के सफाई व्यवस्था का जायजा लिया इस दौरान नालों से निकाले गए शिल्ड सफाई का निरीक्षण किया। सुबह वर्षा होने के बावजूद कृषि मंत्री अपने राघव नगर स्थित आवास से सिविल लाइन पहुंचे। इसकी जानकारी मिलते ही नपा अध्यक्ष अलका सिंह, ईओ रोहित सिंह सहित अन्य अधिकारी पहुंचे। मंत्री ने सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
12:14:16 PM
सुलतनापुर: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हादसे का शिकार हुई कार, महिला की मौत
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार देर रात हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि बच्चों समेत छह अन्य घायल हो गए। अजय कुमार यादव बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं।
शुक्रवार की रात परिवारजन व मित्रों के साथ अपने गांव देवरिया के कालारामपुरकला बरियारी बनकटा जा रहे थे। जब वह लगभग 2:00 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन 105.7 पर पहुंचे, तभी सामने जा रही थार गाड़ी से उनकी कार भिड़कर पलट गई।
इससे घटनास्थल पर ही लक्ष्मी देवी की मौत हो गई। अजय कुमार यादव रामकिशुन यादव, दिलीप यादव , अशर्फी देवी व दो छोटे बच्चे घायल हो गए। इनको तत्काल एंबुलेंस की सहायता से जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कालेज भेजा गया, जहां इलाज जारी है।
12:01:55 PM
रायबरेली: चेतावनी बिंदु से महज एक मीटर दूर गंगा का जलस्तर
पहाड़ी इलाकों में हो रही बरसात से गंगा का जलस्तर लगातार चौथे दिन बढ़ रहा है। चेतावनी बिंदु 98.360 मीटर के सापेक्ष शनिवार को सुबह आठ बजे गंगा का जलस्तर 97.120 मीटर दर्ज किया गया। केंद्रीय जल आयोग कार्यालय के अनुसार गंगा का जलस्तर प्रति घंटे एक सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है।
11:52:47 AM
मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर में आज आएगा फैसला
अपर सत्र न्यायाधीश एमपी-एमएलए कोर्ट दुर्गेश की अदालत में गैंगस्टर के मामले में मुख्तार अंसारी व सोनू यादव के खिलाफ शनिवार (आज) फैसला आएगा। करंडा के सबुआ निवासी कपिलदेव सिंह हत्याकांड और मुहम्मदाबाद के मीरहसन की हत्या के प्रयास में साजिश के मामले को पुलिस ने गैंगचार्ट में शामिल करते हुए मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था। हालांकि उक्त दोनों मामलों में मुख्तार अंसारी बरी हो चुका है। मुहम्मदाबाद के मलिकपुरा निवासी मीरहसन पर जानलेवा हमले की साजिश में मुख्तार अंसारी को इसी कोर्ट ने 17 मई को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया था। हालांकि इससे पहले कपिलदेव सिंह हत्याकांड में मुख्तार अंसारी दोषमुक्त हो चुका है।
11:36:30 AM
शाहजहांपुर: गंगा खतरे के निशान से सिर्फ 37 सेमी. दूर
शाहजहांपुर में फुहारयुक्त वर्षा के बीच शनिवार को गंगा में नरौरा बैराज से दो लाख दो हजार 578 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इससे गंगा नदी अब खतरे के निशान से मात्र 37 सेमी दूर रह गई हैं। इससे नदी किनारे के गांव में रहने वालो लोगों के लिए मुसीबत और बढ़ सकती है। रामगंगा में डिस्चार्ज 49 हजार क्यूसेक कम हो जाने से मामूली राहत की उम्मीद जागी है।
11:35:46 AM
पीलीभीत: खाद लेने जा रहे पिता-पुत्र की सड़क हादसे में मौत
पीलीभीत में खाद लेने सहकारी समिति पर जा रहे बाइक सवार पिता-पुत्र को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पिता की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि उनके बेटे ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।
11:35:32 AM
Pilibhit News: खाद लेने जा रहे पिता-पुत्र की सड़क हादसे में मृत्यु
पीलीभीत : खाद लेने सहकारी समिति पर जा रहे बाइक सवार पिता-पुत्र को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पिता की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि उनके बेटे ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।
पूरनपुर तहसील के घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव गुलड़िया भूप सिंह निवासी किसान झम्मन लाल शुक्रवार को सुबह अपने बेटे योगेश कुमार के साथ खाद लेने के लिए बाइक पर सवार होकर सकरहना गांव में स्थित साधन सहकारी समिति पर जा रहे थे। पूरनपुर-मैगलगंज हाईवे पर बंडा की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे पिता-पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को आनन फानन शाहजहांपुर जिले के बंडा कस्बे में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने झम्मन लाल को मृत घोषित कर दिया। घायल योगेश ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बलरामपुर चौकी इंचार्ज अवधेश कुमार तिवारी ने बताया कि हादसे में पिता पुत्र की मृत्यु हुई है। मृतकों के स्वजन की ओर से तहरीर मिलने पर दुर्घटना करने वाले कार चालक के विरुद्ध प्राथमिकी लिखकर कार्रवाई की जाएगी। उधर, हादसे की सूचना घर पहुंचते ही स्वजन में चीत्कार मच गया।
11:34:31 AM
Shahjahanpur News: वाहन की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मृत्यु
जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर : धान की फसल में लगाने के लिए कीटनाशक दवा लेने जा रहे पीलीभीत निवासी बाइक सवार पिता-पुत्र को शनिवार सुबह अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गए। दोनों को बंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उनकी मृत्यु हाे गई।
पीलीभीत के घुंघचाई क्षेत्र के गुलडिया भूपसिंह गांव निवासी झम्मन लाल अपने बेटे योगेश कुमार के साथ धान में लगाने के लिए कीटनाशक दवा लेने जा रहे थे। घुंघचाई क्षेत्र के पोकरपुर गांव के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंडा लाया गया जहां डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप सहरावत ने बताया कि घटना स्थल घुंघचाई क्षेत्र का है। हादसा किस वाहन से हुआ इसकी जानकारी नहीं है। झम्मन के स्वजन को सूचना दे दी गई है।
11:34:09 AM
बरेली: शिवरात्रि को लेकर कांवड़ियों की भीड़, रामगंगा पर भी पुलिस फोर्स तैनात
सावन के पहले शिवरात्रि को लेकर शनिवार को शहर में कांवड़ियों की भीड़ है। सुबह से ही रामगंगा चौकी पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। आने जाने वाले सभी कांवड़ियों की गिनती की जा रही है। साथ ही रूट भी डायवर्ट किया गया है। जिससे कांवड़ियों को कोई समस्या ना हो हालांकि, यात्रियों को थोड़ा घूम कर शहर पहुंचना पड़ रहा है।
11:33:49 AM
Badaun News: घरेलू कलह में विवाहिता ने की आत्महत्या
जासं, बदायूं : बिनावर थाना क्षेत्र के मलगांव गांव में एक विवाहिता ने शुक्रवार रात घर में ही फंदे से लटक कर जान दे दी। आत्महत्या की वजह घरेलू कलह बताई जा रही है।
मलगांव निवासी सत्येंद्र की 30 वर्षीय पत्नी आरती का शव शनिवार सुबह घर में ही फंदे पर लटका मिला। सुबह परिवार के लोग अंत्येष्टि के लिए ले जा रहे थे, कि बरेली से मायके के लोग पहुंच गए। फोन करके पुलिस को बुला लिया है। हालांकि अभी तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
11:27:02 AM
बरेली स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं को देखेंगे मुख्य सचिव, रात भर चलती रही तैयारियां
प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र शनिवार को बरेली स्मार्ट सिटी परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। इसको लेकर देर रात तक अधिकारी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे रहे। तय कार्यक्रम के मुताबिक मुख्य सचिव विकास भवन स्थित अर्बन हाट और जीआइसी स्थित आडिटोरियम का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वह भरतौल गांव में अन्नपूर्णा मॉडल दुकान को भी देखेंगे। साथ ही रामगंगा नगर आवासीय योजना का भी निरीक्षण करेंगे। मुख्य सचिव के निरीक्षण में कोई खामी न दिखे इसको लेकर अधिकारियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। शहर के प्रमुख मार्गों से अतिक्रमण हटाने के साथ निरीक्षण वाले स्थानों को व्यवस्थित किया जा रहा।
11:26:40 AM
बरेली: टिकट फर्जी बताकर ट्रेन में महिला से लूट
बरेली सिटी से काशीपुर जाने वाली ट्रेन में महिला यात्री के टिकट को फर्जी बताकर किसी टीटीई ने सात सौ रुपये छीन लिए। महिला ने काफी अनुरोध भी किया लेकिन वह नहीं माना। टीटीई ने महिला यात्री को पंतनगर में ट्रेन से उतार भी दिया। युवती के पिता ने डीआरएम कार्यालय में शिकायत की। रेलवे के अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। पंतनगर में जब जानकारी की तो पता चला कि इस तरह किसी टीटीई स्टाफ ने चेकिंग नहीं की।
11:25:38 AM
फर्रूखाबाद में चेतावनी बिन्दु से ऊपर बढ़ा गंगा का जलस्तर
गंगा का जलस्तर 20 सेंटीमीटर बढ़कर चेतावनी बिंदु 136.60 से 15 सेमी ऊपर 136.75 मीटर पर पहुंच गया है। नरौरा बांध से 2,02,578 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जिससे गंगा का जलस्तर और बढ़ने की आशंका बढ़ गई है। तटवर्ती गांवों में बाढ़ का पानी भर जाने से ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। रामगंगा का जलस्तर 15 सेंटीमीटर घटकर 135.75 मीटर पहुंच गया है। खोह, हरेली, रामनगर से रामगंगा में 22772 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।
11:24:20 AM
औरैया: प्रधान सहित तीन घरों से 50 लाख की चोरी
औरैया के बारेपुर गांव में चोरों ने दो सूने घरों सहित तीन घरों को निशाना बनाते हुए नगदी सहित 50 लाख के जेवरात पार कर दिए। मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी भरत पासवान, कोतवाल मुकेश चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की।
ग्राम प्रधान रविंद्र यादव उर्फ श्यामू यादव की पुत्री नित्या का शुक्रवार को जन्मदिन था। वह अपने खेत पर बने घर पर अपनी पत्नी, मां व बच्चों सहित उस घर पर जन्मदिन मनाने गए थे। वहीं सो गए। गांव वाले घर में पड़े ताले को तोड़कर चोर घुस गए। उनमें रखे बक्सों व अलमारियों के ताले तोड़ दिए। करीब तीन लाख रुपये नगदी सहित करीब 40 लाख रुपये के जेवरात पार कर दिए।
11:23:35 AM
फतेहपुर: आटो व दूध लेकर जा रही पिकअप की टक्कर से एक की मौत, चार घायल
कानपुर से सवारियां लेकर फतेहपुर के अमौली की ओर जा रहे आटो की जहानाबाद थाने के फतेहपुर जहानाबाद रोड पर कस्बे से बाहर शुक्रवार की देर रात भिडंत हो गई। आटो सवार कानपुर नगर के बर्रा जरौली प्रथम निवासी 30 वर्षीय अमित, नौबस्ता निवासी मनोज, आवास विकास नौबस्ता निवासी 35 वर्षीय पप्पू व जनपद जालौन के कदौरा निवासी मनोज गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
11:21:26 AM
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज आयेंगे लखनऊ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज लखनऊ आयेंगे। इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वहीं, कई परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे।
11:20:26 AM
सीएम योगी आज जाएंगे गोंडा, गोरखपुर में कल करेंगे श्री झूलेलाल मंदिर का उद्घाटन
CM योगी आज गोंडा का दौरा करेंगे। इस दौरान सकरौर तटबंध का निरीक्षण भी करेंगे। इसके बाद
CM योगी गोंडा से गोरखपुर जायेंगे। जहां आज सायंकाल महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और कल श्री झूलेलाल मंदिर का उद्घाटन करेंगे।