News TOP STORIES अलीगढ़ आगरा आज़मगढ़ उत्तर प्रदेश कानपुर गाजीपुर गोरखपुर चंदौली जौनपुर प्रयागराज बलिया भदोही, ज्ञानपुर मऊ मिर्जापुर राष्ट्रीय लखनऊ वाराणसी सोनभद्र

UP Board 10th Topper 2024: शुभम वर्मा बने यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं के टॉपर, पूरी लिस्ट


प्रयागराज। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल के परीक्षार्थियों का इंतजार अब खत्म हुआ। बोर्ड ने यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट आने की सूचना मिलते ही तमाम परीक्षार्थियों की धड़कन तेज हो गई हैं। बच्चे लगातार अपना रिजल्ट चेक कर रहे हैं।

 

परिणाम घोषित होने के बाद यूपी बोर्ड ने 10वीं के टॉपर्स की लिस्ट जारी की है। शुभम वर्मा ने पूरे राज्य में टॉप किया है। … को 600 में से …. अंक प्राप्त हुए हैं। इसके साथ … की कुल पर्सेंटेज …. है। पिछले साल यानी 2023 में प्रियांशी सोनी ने 98.33 प्रतिशत अंक के साथ पूरे राज्ये में टॉप किया था।

UP Board 2024 Toppers List: यूपी बोर्ड कक्षा 10 टॉपर्स 2024

यूपी बोर्ड कक्षा 10 टॉपर्स 2023

रैंक   टॉपर्स के नाम प्राप्त अंक (600 में   से) पर्सेंटेज  
1. प्रियांशी सोनी 590 98.33
2. कुशाग्र पांडे, मिश्कात नूर 587 97.83
3. कृष्णा झा, अर्पित गंगवार, श्रेयशी सिंह 586 97.67
4. अंशिक दुबे, सक्षम तिवारी, पीयूष सिंह, नमन गुप्ता, शुभ्रा मिश्रा 585 97.50
5. क्षितिज सक्सेना, आस्था मिश्रा, अंशिका दीक्षित, श्रीयम त्रिपाठी, श्रेया मिश्रा, मुस्कान भारती, अर्चना 584 97.33

बोर्ड ने बनाया नया रिकॉर्ड

इस साल बोर्ड ने नया रिकॉर्ड बनाया है। पहली बार यूपी बोर्ड ने मुख्यालय और सभी पांच क्षेत्रीय कार्यालय से परीक्षा केंद्रों के स्ट्रांग रूम, परीक्षा कक्षों और मूल्यांकन केंद्रों की आनलाइन निगरानी कराई। बोर्ड ने 12 कार्य दिवस में परीक्षा संपन्न कराने के बाद उतने ही कार्य दिवस में मूल्यांकन संपन्न कराकर सबसे कम समय में दोनों कार्य पूर्ण कराने के रिकार्ड के बाद सबसे जल्दी 20 दिन में परिणाम देने का भी रिकार्ड बना रहा है।