News TOP STORIES उत्तर प्रदेश लखनऊ

UP Board 10th,12th Result 2021: यूपी बोर्ड आज घोषित कर सकता है


  • यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट (UP Board 10th,12th Result 2021) जारी होने की तारीख आज घोषित की जा सकती है। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 10वीं रोल नंबर जानने के लिए लिंक को एक्टिव कर दिया है।

सीबीएसई 10वीं के विद्यार्थी यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर रोल नंबर चेक कर सकते हैं। संभावना जताई जा रही है कि पहले 10वीं का रिजल्ट घोषित होगा और उसके बाद 10वीं और 12वीं रिजल्ट जारी करने की तारीख की अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

बता दें कि कोविड के चलते प्रदेश सरकार ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया था। वहीं दोनों कक्षाओं का रिजल्ट तैयार करने के लिए यूपी बोर्ड ने मूल्यांकन नीति पहले ही जारी कर दी गई है। ऐसे में 10वीं व 12वीं के 56 लाख विद्यार्थियों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संभावना जताई जा रही है कि 25 जुलाई तक यूपी बोर्ड रिजल्ट घोषित (UP Board 10th,12th Result 2021) होने की तारीख का ऐलान किया जा सकता है।

नहीं जारी की जाएगी मेरिट लिस्ट

परीक्षा रद्द होने के बाद 10वीं के विद्यार्थियों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर पास किया जा रह है। किसी भी विद्यार्थी को फेल नहीं किया जाएगा। यूपी बोर्ड सौ फीसदी पास प्रतिशत के साथ 10वीं का रिजल्ट घोषित करेगा(UP Board10th,12th Result 2021)। इसलिए इस बार मेरिट लिस्ट नहीं जारी की जाएगा।