Latest News उत्तर प्रदेश जौनपुर राष्ट्रीय

UP Board : जौनपुर में प्रशासन की पहल पर छात्रा ने कार में बैठकर दी बोर्ड परीक्षा


जौनपुर। जिले में गुरुवार की सुबह से शुरू बोर्ड परीक्षा के दौरान सुरक्षा और नकल विहीन परीक्षा के लिए जिला प्रशासन के साथ शैक्षिक अधिकारी लगातार चक्रमण कर व्‍यवस्‍था बनाने में जुटे रहे। वहीं जिले में कुछ जगहों पर छात्रों को परीक्षा देने में समस्‍या होने के बाबत प्रशासनिक अधिकारियों की पहल पर त्‍वरित निर्णय लेते हुए छात्रों को परीक्षा के लिए विशेष व्‍यवस्‍था भी उपलब्‍ध कराई गई। कुछ ऐसा ही मामला मुफ्तीगंज में पेश आया तो अधिकारियों को प्रकरण से अवगत कराया गया और छात्रा को अलग से कार में ही बैठकर परीक्षा देने की अनुमति दी गई।

जौनपुर जिले में एक्सीडेंट के दौरान घायल हुई छात्रों को चलने और बैठने में दिक्‍कत होने की वजह से उसकी कार में ही बैठकर परीक्षा देने की जानकारी से अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। केराकत में श्री कृष्ण बिहारी इंटर कॉलेज पेसारा मुफ्तीगंज जौनपुर में कार में बैठकर परीक्षा देती छात्रा की जानकारी सामने आई तो पता चला कि हादसा होने की वजह से चलने फ‍िरने में समस्‍या होने की वजह से उसे अलग से कार में ही हाईस्‍कूल की बोर्ड परीक्षा देने की अनुमति केंद्र व्‍यवस्‍थापक की ओर से जारी की गई है।