लखनऊ, । उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गुरुवार को विधानसभा में अपने दूसरे कार्यकाल का पहला बजट लगभग छह लाख15 हजार करोड़ का पेश किया। बजट पेश होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहां इस बजट को देश की 25 करोड़ जनता की जनआकांक्षाओं का रूप बताया वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर इसे बजट नहीं बंटवारा करार दिया है।
अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘इस सरकार का कहने को ये बजट छठा है, पर इसमें कुछ बढ़ा नहीं, सब कुछ घटा है! इसमें जनपक्ष नदारद, बस सरकारी विभागों का वारा-न्यारा है… दरअसल ये बजट नहीं बंटवारा है!
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बजट पेश होने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि योगी सरकार का हमेशा ही दावा रहा है कि किसानों की आय दोगुनी कर दी जाएगी। मगर अब तक ऐसा नहीं हो सका है। उन्होंने रोजगार के मुद्दे पर भी सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि घोषणाओं में तो नौकरी के तमाम दावे किए जाते हैं मगर हकीकत में ऐसा कहीं नहीं दिखाई देता है। वहीं, उन्होंने बजट पर सवाल उठाते हुए कहा कि बच्चों की पढ़ाई के लिए कोई घोषणा नहीं की गई है।