Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

UP By Election 2024: यूपी की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का आज हो सकता है एलान


नई द‍िल्ली। उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का मंगलवार को एलान हो सकता है। चुनाव आयोग आज दोपहर 3:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। बता दें, प्रदेश की जिन 10 व‍िधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, मैनपुरी की करहल, मिर्जापुर की मझवां, अयोध्या की मिल्कीपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुरादाबाद की कुंदरकी और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट शामिल है।

चुनाव आयोग मंगलवार को यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है। जिन 10 व‍िधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है उनमें कानपुर की सीसामऊ प्रयागराज की फूलपुर मैनपुरी की करहल मिर्जापुर की मझवां अयोध्या की मिल्कीपुर अंबेडकरनगर की कटेहरी गाजियाबाद सदर अलीगढ़ की खैर मुरादाबाद की कुंदरकी और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट शामिल है।

यूपी में दस विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर रविवार को दिल्ली में हुई भाजपा की अहम बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर सहमति बन गई है। बैठक में यह भी तय किया गया कि पार्टी नौ सीटों पर चुनाव लड़ेगी और एक सीट सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल के लिए छोड़ेगी। एक-दो दिन में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।