बागपत, । रालोद मुखिया चौधरी जयंत सिंह ने छपरौली और बड़ौत विधानसभा सीट से अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। छपरौली से पूर्व विधायक वीरपाल राठी और बड़ौत सीट से जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जयवीर तोमर को प्रत्याशी घोषित कर जाट कार्ड खेला है। रालोद में छपरौली से टिकट मांगने वालों की काफी लंबी लाइन थी। 16 रालोद कार्यकर्ता चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन जयंत सिंह ने पूर्व विधायक वीरपाल राठी को उम्मीदवार घोषित किया है। वीरपाल राठी वर्ष 2012 में छपरौली से विधायक रह चुके हैं।
राठी ने संभाली थी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव की कमान
जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की कमान भी वीरपाल राठी ने ही संभाली थी। शायद इसीलिए उन्हें जयंत सिंह ने उम्मीदवार घोषित किया है। बाकी लोगों को टिकट नहीं मिलने से
करारा झटका लगा है। वहीं बडौत सीट से जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जयवीर सिंह तोमर को रालोद का उम्मीदवार घोषित किए हैं। बडौत सीट पर भी एक दर्जन कार्यकर्ता टिकट पाने की लाइन में लगे थे, लेकिन अब इनमें जयवीर सिंह तोमर को छोड़कर बाकी सब को करारा झटका लगा है।
जयवीर सिंह तोमर बागपत जिला बार एसोसिएशन के तीन बार अध्यक्ष रहे हैं। जयवीर सिंह तोमर मूल रूप से बिजरोल गांव के रहने वाले हैं। इनके पिता काले सिंह तीन बार बड़ौत ब्लॉक के प्रमुख रहे थे। गौरतलब है कि बागपत विधानसभा सीट से जयंत चौधरी पहले ही पूर्व कैबिनेट मंत्री नवाब कोकब हमीद के बेटे अहमद हमीद को उम्मीदवार घोषित कर चुके हैं।