Latest News उत्तर प्रदेश पंजाब लखनऊ

UP Election : पीयूष गोयल बोले- यूपी का मजाक उड़ाने व पंजाब से भगाने वालों को सबक सिखाएगी जनता


लखनऊ, । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी और कंग्रेस पर जोरदार हमला बोला। पीयूष गोयल ने कहा कि यूपी और बिहार के लोगों का मजाक उड़ाने व पंजाब से भगाने की कोशिश करने वालों को विधानसभा चुनाव में जनता सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के भीषण दौर में कांग्रेस नेता मुंबई से लोगों को भगा रहे थे। वहीं पीएम मोदी व सीएम योगी ने सभी का आगे बढ़कर स्वागत किया, उनका जीवन व जीविका चलाई। वहीं, पीयूष गोयल ने यह भी आरोप लगया कि एसपी सिंह बघेल को चुनाव मैदान में करहल सीट से उतारने के बाद से अखिलेश यादव परेशान हैं। इसीलिए उन पर हमला किया गया।

ज्ञात हो कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल है, जिसमें वह यूपी कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के सामने यूपी और बिहार वालों को वापस भेजने की दलील दे रहे हैं। पत्रकारों के सवाल पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कांग्रेस शुरू से यूपी के लोगों का मजाक उड़ाती रही है। शिपिंग घोटाले पर उन्होंने कहा कि 2012-13 में जब यूपीए की सरकार थी और समाजवादी पार्टी उसे समर्थन दे रही थी, तब ऋण दिया गया था। इसका जवाब दो लड़कों राहुल गांधी व अखिलेश यादव को देना चाहिए।