- यूपी में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) नजदीक है. ऐसे में अलग-अलग दलों के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. जूही सिंह ने कहा कि योगी सरकार ने अखिलेश सरकार द्वारा लागू किए गए पोषण मिशन को खत्म कर दिया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में बच्चों को पोषक तत्व वाला भोजन दिया जाता था, लेकिन योगी सरकार में इसे बंद कर दिया गया. बता दें कि जूही सिंह बलरामपुर पहुंची थी.
इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत मे कुपोषण के हालात बहुत भयावाह है. इसे खत्म करने के लिये सपा की सरकार में अखिलेश यादव ने पोषण मिशन शुरू किया था, लेकिन मुख्यमंत्री बनते ही योगी आदित्यनाथ ने इस मिशन को बंद कर दिया क्योंकि इसे सपा सरकार ने चलाया था.
झूठ बोलती हैं स्मृति ईरानी
जूही सिंह ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर भी निशाना साधा. जूही सिंह ने कहा कि स्मृति ईरानी झूठ बोलती है कि ग्लोबल हंगर इंडेक्स के पैरामीटर गलत है. जब पैरामीटर इनके पक्ष में होता है तो अच्छा है. अगर खराब है तो उसे गलत बता दिया जाता है.