Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

UP Election 20202: उमा भारती उत्तर प्रदेश में हिंदुत्व और ओबीसी कार्ड को करेंगी मजबूत


 भोपाल। उत्तर प्रदेश में गरमाते चुनावी मौसम में भाजपा ने फायर ब्रांड नेत्री पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती को भी उतार दिया है। उन्होंने मंगलवार को गाजियाबाद में लोनी विस क्षेत्र में सभा की। उमा के मोर्चा संभालने से पार्टी की हिंदुत्व और ओबीसी कार्ड को लेकर उम्मीदें बढ़ी हैं। राम मंदिर आंदोलन से लेकर गंगा स्वच्छता अभियान तक उमा का उत्तर प्रदेश से लगाव रहा है।

चुनाव प्रचार के पहले दिन गाजियाबाद में की सभा

गौरतलब है कि धार्मिक ध्रुवीकरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद उमा भारती जैसा चेहरा बेहद मददगार साबित हो सकता है। योगी चुनाव को 80 बनाम 20 होने की बात कह चुके हैं। पार्टी का संदेश यह भी है कि हिंदुत्व की छतरी के नीचे सभी जातियों को साथ लेकर ही वह विकास के लिए कदम बढ़ा रही है।

पार्टी को वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में तब भारी सफलता मिली थी, जब उसने गैर यादव ओबीसी वर्ग तैयार कर लिया था। इस वर्ग के लिए उमा भारती प्रमुख चेहरा हैं। अनुमान के मुताबिक ओबीसी उत्तर प्रदेश के कुल मतदाताओं का लगभग 50 प्रतिशत हैं, जबकि गैर-यादव ओबीसी राज्य के कुल मतदाताओं का लगभग 35 प्रतिशत हैं।