लखनऊ, । उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचंड बहुमत पाने वाली भारतीय जनता पार्टी की नजर विधान मंडल के उच्च सदन में भी भारी रहने की है। भाजपा ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान वाले 30 क्षेत्रों के लिए अपने प्रत्याशियों का नाम घोषित कर दिया है। उत्तर प्रदेश एलएलसी चुनाव में नौ अप्रैल को मतदान होगा और 12 को परिणाम घोषित होंगे।
भारतीय जनता पार्टी ने गोरखपुर क्षेत्र के प्रभारी तथा भाजपा के प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता को लखीमपुर खीरी तथा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी को भी विधान परिषद के चुनाव के मैदान में उतारा है। भाजपा ने लखनऊ-उन्नाव विधान परिषद सीट के चुनाव के लिए रामचंद्र प्रधान को अपना प्रत्याशी बनाया है। मुरादाबाद-बिजनौर स्थानीय प्राधिकरण क्षेत्र से सत्यपाल सैनी, रामपुर-बरेली से कुंवर महाराज सिंह, बदायूं से बागीश पाठक, पीलीभीत-शाहजहांपुर से डा. सुधीर गुप्ता, हरदोई से अशोक अग्रवाल, लखीमपुर खीरी से अनूप गुप्ता, रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह, प्रतापगढ़ से हरि प्रताप सिंह, बाराबंकी से अंगद कुमार सिंह, बहराइच से डा. प्रज्ञा त्रिपाठी, गोंडा से अवधेश सिंह मंजू, फैजाबाद से हरि ओम पाण्डेय, गोरखपुर-महाराजगंज से समाजवादी पार्टी से आए सीपी चंद, देवरिया से रतनपाल सिंह तथा आजमगढ़-मऊ से अरुण कुमार यादव को प्रत्याशी बनाया है।