बांदा। एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई। ओरन कस्बा निवासी लाला भइया की पत्नी 37 वर्षीय सीमा को बेटा 20 वर्षीय रवि, अपने भाई छह वर्षीय बाबू, बहन आठ वर्षीय आरती को बाइक से लेकर लामा गांव में अपनी मौसी के यहां निमंत्रण में आया था। सभी लोग बाइक से घर लौट रहे थे।
एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई। एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि बिसंडा के पास घटना हुई है। एंबुलेंस से सभी को जिला अस्पताल लाया गया। मौके पर ही रवि और आरती ने दम तोड़ दिया। अस्पताल में सीमा व बच्ची की भी मौत हो गई।





