News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली प्रयागराज राष्ट्रीय लखनऊ

UP Nikay Chunav : परिवार वादी और तमंचा वादी लोग ही अब परेशान हैं योगी ने साधा विरोधियों पर निशाना..


हापुड़, । पश्चिमी यूपी के ज्यादातर इलाकों में 11 मई को निकाय चुनाव के मतदान होने हैं। ऐसे में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज हापुड़ पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया।

जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं गढ़मुक्तेश्वर की पावन धरा को नमन करता हूं। पिछले 9 सालों में भारत की तस्वीर बदल गई है। उन्होंने कहा कि आज भारत का नागरिक दुनिया के अंदर जहां जाता है, उसे सम्मान की निगाहों से देखा जाता है।

हमने सबको बेहतर सुविधाएं दीं

उन्होंने कहा कि हमने बेहतर बुनियादी सुविधाएं दी हैं। हापुड़ से इलेक्ट्रिक ट्रेन को जोड़ा जाएगा। गंगा एक्सप्रेसवे के जरिए हापुड़ से 6 घंटे में प्रयागराज पहुंच सकेंगे। कोरोना के समय में हमने फ्री में राशन दिया है।

2017 से पहले उत्तर प्रदेश था दंगा प्रदेश

2017 से पहले उत्तर प्रदेश दंगा प्रदेश था। पिछले 6 वर्षों में कोई घटना नहीं हुई है। पेशेवर अपराधियों और माफिया के हाल अब लोग देख रहे हैं। परिवार वादी और तमंचा वादी लोग ही अब परेशान हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा आज प्रदेश के लोग जब दूसरी जगह जाते हैं, वह सीना ठोककर कहते हैं कि मैं उत्तर प्रदेश से हूं। कोरोना अब उत्तर प्रदेश में कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा डबल इंजन सरकार पैसा देगी। लोग निकायों में वोट दें। इस पैसे को धरातल पर उतारेंगे।

आज गाजियाबाद सुंदर शहरों में शामिल

आज गाजियाबाद सुंदर शहरों में शामिल है। आज नगरों को कूड़े का ढेर नहीं लोग स्मार्ट सिटी कहते हैं। हमने नौजवानों के हाथ में टैबलेट पकड़ाया है। विरोधियों ने तो तमंचा हाथ में पकड़ाया था।

आज व्यापारियों को रंगदारी नहीं देनी पड़ती है। हमने व्यापारी कल्याण बोर्ड के माध्यम से 10,00000 का बीमा व्यापारियों को दिया है। आज अपराधी सिर झुकाकर चलते हैं और जान की भीख मांग रहे हैं।

जेवर एयपोर्ट का मिलेगा हापुड़वासियों को लाभ

जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लाभ हापुड़वासियों को प्राप्त होगा। हापुड़ के पापड़ के बिना भोजन पूरा नहीं होता। वहीं पिलखुवा अपने वस्त्रों के लिए जाना जाता है। हमारी पहचान विकास है।

नगर पालिका में अध्यक्षों के साथ सभासद को भी दिखाना है। मैं वादा करता हूं विकास के लिए कोई पैसे की कमी नहीं आएगी। जिलेवासी पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने मात्र 18 मिनट में अपना संबोधन खत्म किया और रवाना हो गए।