Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

UP: नहीं होगी ऑक्सीजन की किल्लत, उत्तर प्रदेश आएंगे ऑक्सीजन एक्सप्रेस से और टैंकर


  1. यूपी सरकार अब अस्पतालों में आक्सीजन की आपूर्ति को बाधित नहीं होनी देगी. इसके लिये ऑक्सीजन एक्सप्रेस से और आपूर्ति की जाएगी.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिये ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिये राज्य सरकार अब बड़े कदम उठा रही है. ऑक्सीजन सप्लाई में तेजी लाने के लिए सरकार और ऑक्सीजन मंगवाएंगी. इसके तहत बोकारो तक दो ऑक्सीजन टैंकर हवाई रास्ते से लाए जाएंगे और फिर वहां से ट्रेन के जरिए लखनऊ आएंगे. इससे पहले आज सुबह ऑक्सीजन एक्सप्रेस टैंकर्स झारखंड के बोकारो से चलकर राजधानी लखनऊ पहुंची.

आपको बता दें कि, बढ़ती मरीजों की संख्या के साथ ही ऑक्सीजन की मांग बढ़ती जा रही है. कई अस्पतालों में गौस की किल्लत के चलते मरीजों की मौत तक हो रही है.