Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

UPPCL: दो दिन तक यूपी के 19 गांवों को पूरे दिन नहीं मिलेगी बिजली, लिस्ट में देखिए अपने गांव का नाम


बलरामपुर। हरिहरगंज उप केंद्र से संबंधित बिजली उपभोक्ताओं को 19 व 20 सितंबर को सुबह नौ से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। अधिशासी अभियंता बालकृष्ण ने बताया कि उपकेंद्र में लगे पुराने ओसीबी को बदलने का कार्य प्रस्तावित है।

इस कारण हरिहरगंज बाजार, घूघुलपुर, टेंगनहिया मानकोट, सरदारगढ़, जबदही, जबदहा, बगाही, ज्योनार, सेखुईकला, सेखुईया चौराहा, पनहिया, बरांव, नरायनपुर, कलंदरपुर, पाननकुईया, हरवशडीह, पैगापुर, जमालीजोत व ढोढरी समेत अन्य संबंधित गांवों की बिजली दो दिन तक पूरे दिन के लिए बंद रहेगी।