Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

UPSC RO-ARO परीक्षा रद करने को लेकर बवाल, पुलिस ने दर्जनों प्रतियोगी छात्रों को किया गिरफ्तार –


प्रयागराज। समीक्षा अधिकारी (आरओ)/ सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) की प्रारंभिक परीक्षा रद करने की मांग को लेकर सोमवार को प्रतियोगी छात्र फिर से प्रदर्शन करने के लिए उत्तर प्रदेश लोक सभा आयोग के बाहर आ गए हैं। लेकिन पुलिस की कड़ी चौकसी के बीच वह प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।

 

पुलिस ने आयोग के चारों तरफ बैरिकेडिंग कर दी है। भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रदर्शन करने आ रहे प्रतियोगी छात्रों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया जा रहा है।

अब तक गिरफ्तार हुए प्रतियोगी छात्रों को दो गाड़ियों में बैठाकर पुलिस लाइन ले जाया गया है। वहीं प्रयागराज में पत्थर गिरजाघर पर छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार की आधी रात के बाद प्रदर्शन थम गया था। शनिवार और रविवार को शांति रही। आज आयोग खुलने के बाद प्रतियोगी छात्र फिर से परीक्षा रद करने की मांग कर रहे हैं।