यूपीटीईटी 2021 रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। उम्मीदवार इन स्टेप के अनुसार अपना परिणाम देख सकेंगे। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि यूपीटीईटी रिजल्ट 2022 के आधार पर जारी किया गया प्रमाण पत्र आजीवन मान्य होगा और उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। पहले यूपीटीईटी 2021 परीक्षा के आयोजन में देरी हुई और फिर इसके परिणामों में देरी विभिन्न कारणों से हुई। यूपीटीईटी रिजल्ट 2022 की घोषणा का इंतजार परीक्षा के दोनो पेपरों में सम्मिलित हुए 18 लाख से अधिक उम्मीदवारों को है। नतीजों की घोषणा के बाद ये उम्मीदवार अपने नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि यूपीटीईटी रिजल्ट 2022 में सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों को लिए सफल घोषित किया जाएगा, जो परीक्षा में निर्धारित न्यूनतम अंक प्राप्त करते हैं।
यूपीटीईटी परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी को किया गया था और दोनो पेपरों में कुल 8 प्रश्नों को गलत पाया गया था। उत्तर प्रदश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2021 के नतीजों की घोषणा आज, 8 अप्रैल 2022 को परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश द्वारा की जानी है। भले ही नियामक द्वारा यूपीटीईटी रिजल्ट 2022 का समय आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किया गया है, लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपीटीईटी 2021 रिजल्ट की घोषणा सुबह 11.30 बजे के बाद कभी की जा सकती है। ऐसे में उत्तर प्रदेश टीईटी के दोनो पेपरों में सम्मिलित हुए 18 लाख से अधिक परीक्षार्थी अपना परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट, updeled.gov.in पर नजर बनाए रखें।
-
UPTET 2021 Result इन स्टेप में करें चेक
नतीजे देखने के लिए उम्मीदवार परीक्षा पोर्टल पर विजिट करने के बाद यूपीटीईटी सेक्शन में जाएं, जहां पर नतीजे घोषित होने के बाद रिजल्ट का लिंक एक्टिव किया जाएगा। इस लिंक पर क्लिक करके उम्मीदवार रिजल्ट पेज पर पहुंच सकेंगे, जहां उन्हें अपने विवरण (रोल नंबर, आदि) भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अपना परिणाम स्क्रीन पर देख सकेंगे।
UPTET 2021 Result: ऐसे डाउनलोड करें सीटीईटी सर्टिफिकेट
उम्मीदवारों को अपना सीटीईटी प्रमाण-पत्र डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट विजिट करना होगा और फिर यूपीटीईटी सेक्शन में जाना होगा। इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करके और फिर अपने विवरणों को भरकर उम्मीदवार अपना प्रमाण-पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
UPTET Result 2022: आजीवन मान्य होगा सर्टिफिकेट
यूपीटीईटी रिजल्ट 2022 में सफल घोषित होने वाले उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें जारी किया जाने वाला प्रमाण-पत्र आजीवन वैध होगा। पहले यूपीटीईटी सर्टिफिकेट की वैधता पांच वर्ष होती थी। ऐसे में सफल होने वाले उम्मीदवार अब सिर्फ बेहतर अकों के लिए यूपीटीईटी में सम्मिलित होंगे।
UPTET Result 2022: रिजल्ट की घोषणा में इसलिए हुई देरी
परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा यूपीटीईटी का आयोजन 23 जनवरी को किए जाने के बाद आंसर-की 27 जनवरी को जारी किए थे, जिनके लिए उम्मीदवारों से उनकी आप्तियों को 1 फरवरी तक आमंत्रित किया गया था। इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद फाइनल आंसर-की और यूपीटीईटी रिजल्ट 2022 की की घोषणा की जानी थी, लेकिन राज्य में विधानसभा चुनावों के चलते नतीजे घोषित नहीं किए जा सके थे। राज्य नई सरकार गठन के बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी को राज्य सरकार से अनुमति मिलने के बाद 7 अप्रैल को फाइनल आंसर-की जारी किए गए और नतीजे आज, 8 अप्रैल घोषित किए जाने हैं।