प्रयागराज, । अंतत: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी)-2021 का परिणाम चुनाव आचार संहिता में अटक गया। पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने परिणाम घोषित करने के लिए शासन से अनुमति मांगी थी, जिसे शासन की समिति ने गुरुवार को स्थगित कर दिया। इस कारण 25 फरवरी को घोषित किया जाने वाला परिणाम अब जारी नहीं किया जाएगा। परिणाम जारी करने के लिए आचार संहिता खत्म होने के बाद नई तिथि तय की जाएगी।
आचार संहिता समाप्त होने के बाद भेजा जाएगा नया प्रस्ताव
पर्चा लीक होने पर 28 नवंबर 2021 की रद की गई यूपीटीईटी नया परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर 23 जनवरी को प्रदेश भर में दो पालियों में कराई गई। परीक्षा कार्यक्रम में निर्धारित तिथि पर पीएनपी सचिव ने उत्तरमाला वेबसाइट पर जारी की। इसके बाद इस पर अभ्यर्थियों से आनलाइन आपत्तियां तय तिथि तक ली गई। इसके बाद विशेष विशेषज्ञों की समिति ने निस्तारण की प्रक्रिया पूरी की गई। यहां यह जानना जरूरी है कि जब इस परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया गया था, तब प्रदेश में विधानसभा चुनाव आचार संहिता नहीं लगी थी। अब आचार संहिता लागू है, ऐसे में पीएनपी सचिव ने 25 फरवरी को परिणाम घोषित करने के लिए शासन से अनुमति मांगी थी।