नई दिल्ली, : उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर एक पत्रकार को लीगल नोटिस जारी करने की जानकारी दी है। उन्होंने पत्रकार पर आरोप लगाया है कि वह उनके खिलाफ गलत और भ्रामक खबरें चलाता है। उर्वशी रौतेला ने यह भी कहा कि वह पत्रकार के खिलाफ कानूनी नोटिस जारी कर रही हैं क्योंकि वह उनका दुष्प्रचार भी कर रहा है।
उर्वशी रौतेला ने पत्रकार पर झूठी खबरें फैलाने का आरोप लगाया है
उर्वशी रौतेला ने बताया कि पत्रकार ओमर संधू उनके खिलाफ ट्विटर पर लगातार झूठी खबरें फैला रहा है। उन्होंने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पर भी है। उर्वशी रौतेला ने यह भी कहा कि वे उनके आधिकारिक प्रवक्ता नहीं है और उनकी हरकतों ने उनके परिवार को असहज कर दिया है।
उर्वशी रौतेला ने लिखा है, ‘आपकी वजह से मेरा परिवार परेशान है’
इंस्टाग्राम पर उर्वशी रौतेला ने लिखा है, ‘मानहानि का कानूनी नोटिस। मेरी कानूनी टीम द्वारा जारी किया गया है। मैं इस बात से लेकर बहुत दुखी हूं। आपके जैसा पत्रकार बहुत ही झूठी खबरें ट्वीट करता है। आप मेरे आधिकारिक प्रवक्ता भी नहीं हो और आप बहुत ही अपरिपक्व पत्रकार हो। आपकी वजह से मेरा परिवार परेशान है।’
फैंस ने उर्वशी रौतेला का पक्ष लिया है
एक दूसरी पोस्ट में उन्होंने ओमर संधू की ट्वीट का स्क्रीनशॉट भी लगाया है। इसमें फेक न्यूज होने की जानकारी दी गई है। ट्वीट में दावा किया गया है कि नागार्जुन के बेटा अभिनेता अखिल अक्कीनेनी ने उर्वशी को यूरोप में फिल्म एजेंट की शूटिंग के दौरान परेशान किया है। फैंस ने उर्वशी रौतेला का पक्ष लिया है। एक ने लिखा है, ‘उर्वशी रौतेला आप चिंता मत करिए। हम सभी आपके साथ हैं। हम आपके साथ खड़े रहेंगे।’
ओमर संधू ने अभी तक उर्वशी की बातों पर रिएक्शन नहीं दिया है
ओमर संधू विदेशी पत्रकार है। उन्होंने अभी तक उर्वशी की बातों पर रिएक्शन नहीं दिया है। उर्वशी रौतेला ने इस साल वॉल्टियर बिलैया से तेलुगु डेब्यू किया है। वह दो और तेलुगु फिल्मों में काम कर रही हैं। उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म सिंह साहब द ग्रेट से डेब्यू किया था। इसमें सनी देओल की भी अहम भूमिका थी। हालांकि, उन्हें लोकप्रियता यो यो हनी सिंह के इंटरनेशनल वीडियो लव डोज से मिली।