नई दिल्ली, : भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishnakar) ने मंगलवार को अमेरिका के राजनीतिक मामलों की उप विदेश मंत्री विक्टोरिया नूलैंड (Victoria Nuland) से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच भारतीय उपमहाद्वीप और भारत-प्रशांत मामलों पर चर्चा हुई। जयशंकर ने ट्वीट किया, “आज सुबह अमेरिका के राजनीतिक मामलों की उप विदेश मंत्री विक्टोरिया नूलैंड से मिलकर खुशी हुई। भारतीय उपमहाद्वीप, भारत-प्रशांत और हमारे संबंधों में कई पक्षों पर अच्छी बातचीत हुई।”
नेपाल, श्रीलंका और कतर की यात्रा पर नूलैंड
अमेरिकी विदेश विभाग ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि अपनी भारत यात्रा के दौरान नूलैंड अमेरिका-भारत वार्षिक विदेश कार्यालय परामर्श (Annual Foreign Office Consultations) का नेतृत्व करेंगी। इसमें द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों की पूरी श्रृंखला शामिल है। इसके अलावा वो युवा तकनीकी लीडर्स के साथ भी मुलाकात करेंगी। नूलैंड 28 जनवरी से 3 फरवरी तक भारत, नेपाल, श्रीलंका और कतर की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगी।
श्रीलंका में अमेरिकी समर्थन की करेंगी पेशकश
मेरिकी विदेश विभाग की विज्ञप्ति में कहा गया है कि श्रीलंका पहुंचने पर अवर सचिव अमेरिका-श्रीलंका संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मनाएंगी। साथ ही वो अर्थव्यवस्था को स्थिर करने, मानवाधिकारों की रक्षा करने और सुलह को बढ़ावा देने के लिए श्रीलंका के प्रयासों के लिए निरंतर अमेरिकी समर्थन की पेशकश करेंगी।