अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है। अमेरिकी जनता आज यानी 5 नवंबर (मंगलवार) को अपने नए राष्ट्रपति के लिए वोट करेगी। डेमोक्रेटिक कैंडिडेट कमला हैरिस और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप में कांटे की टक्कर चल रही है।
US Presidential Election 2024 Live: अमेरिका में आज राष्ट्रपति चुनाव होना है। पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच टक्कर है। जो बाइडन द्वारा नाम वापस लिए जाने के बाद कमला हैरिस को डेमोक्रेट ने उम्मीदवार बनाया है। कई सर्वे के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच जबरदस्त लड़ाई है।
5 Nov 20243:21:23 PM
US Election 2024 LIVE: कब घोषित होंगे चुनाव के नतीजे
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों में कुछ दिनों का वक्त लग सकता है। हालांकि, अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों के लेकर घोषणा हुई है कि वोटिंग के अगले दिन विजेता की घोषणा कर दी जाएगी। लेकिन इस बार मुकाबला कड़ा होने की वजह से इंतजार करना पड़ सकता है।
5 Nov 20243:16:41 PM
US Election Voting: न्यू हैम्पशायर में आधी रात से शुरू हुई वोटिंग
न्यू हैम्पशायर में सोमवार आधीरात को वोटिंग शुरू हो गई है। अमेरिका में कई टाइम जोन होने की वजह से अलग-अलग क्षेत्रों में वोटिंग शुरू होने का समय अलग है।
5 Nov 20243:13:40 PM
US Presidential Election 2024: 17 राज्यों में नेशनल गार्ड तैनात
अमेरिका के 17 राज्यों में नेशनल गार्ड को तैनात कर दिया गया है. इन राज्यों में 600 नेशनल गार्ड कॉर्प्स को स्टैंडबाय पर रखा गया है। यह राज्य ओरेगन, वॉशिंगटन और नेवादा हैं।
5 Nov 20243:12:31 PM
US Presidential Election: कैसे चुने जाते हैं राष्ट्रपति
अमेरिका की राष्ट्रपति चुनाव में जनता सीधे उम्मीदवार को वोट नहीं दे सकती है। वोटर्स 538 सदस्यों की इलेक्टोरल बॉडी को चुनती है, जिसे इलेक्टोरल कॉलेज कहते हैं। इन्हीं के वोट के आधार पर राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चयन होता है।
5 Nov 20243:11:46 PM
US Election 2024: आज होगा अमेरिका में मतदान
अमेरिका में हर चार साल बाद चुनाव होते हैं। इसके वोटिंग का दिन और महीना तय है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए नवंबर के महीने में सोमवार के बाद वाले मंगलवार को वोटिंग होती है। अगर पहला मंगलवार 1 नवंबर को आ जाए तो उस मंगलवार को वोटिंग नहीं होगी, क्योंकि 1 नवंबर को ईसाई ऑल सेंट्स डे मनाते हैं।