News TOP STORIES उत्तराखण्ड नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Uttarakhand : राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बोला हमला,


देहरादून। कांग्रेस के स्टार प्रचारक व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने हरिद्वार जिले के मंगलौर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि मोदी सरकार दो हिंदुस्तान बना रही है। एक अरबपतियों का और दूसरा बेरोजगारों का।

Rahul Gandhi Live

  • उत्तराखंड में तीन मुख्यमंत्री बदले, क्योंकि वे भ्रष्‍टाचार में संलिप्त थे। दिल्ली में सरकार नहीं राजा बैठा है। हमें गरीबों की सरकार, रोजगार दिलाने वालों की सरकार चाहिए। किसानों से पूछा, मोदी सरकार ने क्या मदद की। तीन कानून लाए। राहुल ने कहा, मुझे नरेन्द्र मोदी से डर नहीं लगता, हंसी आती है घमंड देख कर उनका।
  • कोरोना में जब वेंटिलेटर, दवा, आक्सीजन की जरूरत थी, सरकार कहां थी। यह काम सरकार का था, पर हमने कया। अब सरकार बोलती है की ऐसा क्यों किया। यूपीए की सरकार ने 23 करोड़ को गरीबी से निकाला। मोदी सरकार ने फिर इन्हें गरीबी में धकेला।
  • कोरोना आया, मोदी बोले थाली बजाओ, मोबाइल की लाइट जलाओ, ये मोदी कि सच्चाई है।
  • राहुल बोले, कोई अरबपति लाइन में लगा क्या। कालाधन बंद हो गया क्या। जीएसटी लागू कर काम धंधे ठप किए। युवा बेरोजगार हो गए।
  • राहुल ने कहा, मुझ पर ईडी का दबाव नहीं  चलता, में दबाव में नही आता। मोदी ने नोटबंदी कर देश को बर्बाद किया।
  • गरीबों के लिए देश मे जगह नहीं है। चीन ने भारत की जमीन दबाई, नरेन्द्र मोदी उस पर नही बोलते।

राहुल गांधी मंगलौर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा के बाद जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में अपराह्न तीन बजे से चार बजे तक उनकी जनसभा होगी। इसके बाद वह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचकर दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल गुरुवार को ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर और सितारगंज में चुनाव प्रचार करेंगे। पार्टी के स्टार प्रचारक व कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी शुक्रवार को हल्द्वानी व जसपुर में चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे।

सपा राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी कल आएंगे दून

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी राजेंद्र चौधरी पार्टी के चुनाव प्रचार के लिए शुक्रवार को देहरादून आएंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का कार्यक्रम टल गया है।

सपा के प्रदेश अध्यक्ष डा सत्यनारायण सचान ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की उत्तरप्रदेश चुनाव में व्यस्तता को देखते हुए शुक्रवार को उनका प्रस्तावित उत्तराखंड दौरा स्थगित हो गया है। उन्होंने बताया कि अब प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय सचिव देहरादून आएंगे। उनके आने के बाद ही आगे के कार्यक्रम तय किए जाएंगे।