News TOP STORIES उत्तराखण्ड राष्ट्रीय

Uttarkashi: टनल में बड़े स्टील पाइप डालने की तैयारी पूरी सीएम धामी ने की समीक्षा बैठक


उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में हुए सुरंग हादसे में फंसे मजदूरों का रेस्क्यू तेजी से जारी है। जांच समिति का विशेषज्ञ दल बीते दिन ही घटनास्थल पर पहुंच गया था। दल के द्वारा सुरंग एवं इसके ऊपर की पहाड़ी का सर्वेक्षण किया गया। इस दल में निदेशक यूएमएमसी देहरादून डॉ. शांतनु सररकर,डॉ. खइंग शिंग ल्युरई वैज्ञानिक एफ. वाडिया इंस्टिट्यूट ऑफ हिमालय जियोलॉजी,  सुनील कुमार यादव वैज्ञानिक जीएसआई, कौशिल पंडित वरिष्ठ वैज्ञानिक सीबीआरआई रुड़की, जी.डी प्रसाद उपनिदेशक  भूतत्व एवं खनिजकर्म विभाग, तनड्रिला सरकार  भूवैज्ञानिक यूएसडीएमए देहरादून शामिल हैं।

14 Nov 202312:52:55 PM

Uttarkashi Tunnel Collapsed: सीएम धामी ने बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

उत्तरकाशी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी के सिलक्यारा के पास टनल में फंसे श्रमिकों के बारे में अधिकारियों से निरंतर जानकारी ले रहे हैं। राहत एवं बचाव के कार्यों में लगी एजेंसियों से भी मुख्यमंत्री हर पल की अपडेट ले रहे हैं। मुख्यमंत्री आवास में शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि मौके पर तैनात जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं वहां पर कार्य कर रही एजेंसियों से निरन्तर समन्वय बनाकर रखें, राहत सामग्री की किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर, शीघ्र उपलब्ध कराई जाए।

14 Nov 202312:06:19 PM

Uttarkashi Tunnel Collapsed: विशेषज्ञों और कमेटी की टीम ने किया हादसे की जगह का सर्वेक्षण

उत्तरकाशी। सिल्कयारा टनल में भूस्खलन के कारणों के अध्ययन एवं जांच के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा बनाई गई कमेटी पहुंच गई है। कमेटी के निदेशक, उत्तराखंड भूस्खलन न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र की अध्यक्षता में गठित समिति में शामिल विशेषज्ञों ने स्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। टीम सुरंग और उसके ऊपर की पहाड़ी का सर्वेक्षण कर रही है।

14 Nov 202311:33:50 AM

Uttarkashi Tunnel Collapse Live Updates: उत्तरकाशी टनल हादसे पर सीएम धामी की नजर

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी सुरंग हादसे पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी लगातार नजर बनाए हुए हैं। सीएम धामी ने कहा कि मैं स्थिति पर करीब से नजर रख रहा हूं। मैंने घटनास्थल का दौरा किया था, और मैंने अंदर फंसे लोगों के परिवार के सदस्यों से भी बात की…भोजन, पानी और अंदर फंसे लोगों को ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। पीएम मोदी भी स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं।

14 Nov 202311:24:28 AM

Uttarkashi Tunnel Collapse Live Updates: पीएम मोदी ने सीएम धामी से लिया रेस्क्यू ऑपरेशन का अपडेट

उत्तरकाशी।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरकाशी में हुए टनल हादसे को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की। सीएम धामी ने सोशल मीडिया पर बताया कि पीएम मोदी ने दूरभाष के माध्यम से सिल्क्यारा के पास निर्माणाधीन टनल में हुई दुर्घटना में फंसे श्रमिकों की वस्तुस्थिति की जानकारी ली। इस दौरान उन्हें फंसे हुए लोगों को सकुशल बाहर निकालने के लिए चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों से अवगत कराया।

14 Nov 202310:53:50 AM

Uttarkashi Tunnel Collapse Live Updates: उत्तरकाशी सुरंग हादसे में फंसा यूपी के मीरजापुर का मजदूर

उत्तरकाशी। अदलहाट थाना क्षेत्र के घरवासपुर गांव के रहने वाले अखिलेश कुमार उत्तराखंड में नवयुवा कंट्रक्शन कंपनी में काम करते हैं। हादसे के बाद दूसरी साइड पर काम करने वाले रिश्तेदारों ने घर पर अखिलेश के टनल में फंसने की खबर दी। घर वाले अखिलेश का कोई हाल खबर नहीं मिलने पर परेशान हैं।

14 Nov 202310:22:22 AM

Uttarkashi Tunnel Collapse Live Updates: एसडीआरएफ ने चलाया उत्तराखड में रेस्क्यू ऑप

उत्तरकाशी। एसडीआरएफ के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में एसडीआरएफ की बचाव टीमों ने उत्तरकाशी में सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे 40 मजदूरों को बचाने के लिए अभियान चलाया।

14 Nov 202310:02:21 AM

Uttarkashi Tunnel Collapse Live Updates: कुछ ही देर में मलबे में डाली जाएगी पाइप, तैयारी पूरी

 उत्तरकाशी। सिलक्यारा टनल के अंदर फंसे मजदूरों को निकालने के लिए ऑगर मशीन की सहायता से बड़े व्यास के एमएस पाईप डालने की तैयारी अंतिम दौर में है। कुछ ही देर में अवरुद्ध हिस्से में पाईप डालने की कार्रवाई शुरू हो जाएगी। मौके पर जरूरी सामान के साथ विशेषज्ञ व इंजीनीयर्स मौजूद।

14 Nov 20239:33:50 AM

Uttarkashi Tunnel Collapse Live Updates: सुरंग के अंदर हुई बाबा बौखनाग की पूजा

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में हुए टनल हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। ऑगर मशीन को स्थापित करने के दौरान सुरंग के अंदर बाबा बौखनाग की पूजा अर्चना की गई‌। इसके लिए नवयुग कंपनी की ओर से बाबा बौखनाग के पुजारी रामनारायण अवस्थी को बुलाया गया।

/

विधिवत पूजा करने के बाद मशीन को संचालित करने का कार्य किया जा रहा है। मशीन को पूरी तरह से स्थापित होने में दो घंटे का समय लगना तय है ।

/

14 Nov 20239:28:17 AM

Uttarkashi Tunnel Collapse Live Updates: उत्तरकाशी सुरंग हादसे की जांच के लिए कमेटी गठित

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में हुए सुरंग हादसे की जांच की जाएगी। उत्तराखंड सरकार ने इसकी जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया है। इस कमेटी में छह लोगों को शामिल किया गया है। ये कमेटी इस हादसे के कारणों का पता लगाएगी।

14 Nov 20239:22:12 AM

Uttarkashi Tunnel Collapse Live Updates: बचाव टीम में श्रमिकों की महत्वपूर्ण भूमिका

उत्तरकाशी। सिलक्यारा सुरंग में कैविटी खुलने से हुए भूस्खलन और सुरंग के अंदर श्रमिकों के फंसने की सूचना के बाद सिलक्यारा में रेस्क्यू टीमों द्वारा ऑपरेशन जारी है। इस टीम में आइटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस व आपदा प्रबंधन की टीमें हैं। परंतु सुरंग के अंदर मुख्य खोज बचाव का कार्य इंजीनियरों की टीम और श्रमिक ही कर रहे हैं। दरअसल सुरंग के अंदर काम करने का अनुभव श्रमिकों को अधिक है।

14 Nov 20238:19:40 AM

Uttarkashi Accident Live Updates: डाली जाएंगी स्टील पाइप, मजदूरों तक पहुंचने की है मुहिम

उत्तरकाशी । Uttarkashi Accident Live Updates…सिलक्यारा सुरंग के भूधंसाव से अवरुद्ध हिस्से में 900 एमएम व्यास के एमएस पाइप ऑगर ड्रिलिंग मशीन से डाले जाएंगे। ये पाइप करीब 40 मीटर हिस्से में डाले जाने हैं। भूस्खलन के दायरे के अनुसार इनकी लंबाई भी बढ़ सकती है। जिससे इन पाइपों के जरिये फंसे मजदूरों को निकालने के लिए क्षैतिज ड्रिलिंग

13 Nov 202311:50:59 PM

सुरंग में फंसे मजदूरों को भेजा गया खाना

पाइप के जरिये ही श्रमिकों से उनका हालचाल जाना है। उन्हें दवाई के लिए भी पूछा है। लेकिन, श्रमिकों ने कहा कि वह सही है। इसलिए कोई दवाई नहीं भेजी गई। श्रमिकों ने खाना मांगा तो उन्हें चने आदि भेजे गए। जल्दी से जल्दी मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है। मलबा हटाने का कार्य श्रमिक ही कर रहे हैं। श्रमिकों को सुरंग के अंदर काम करने का अच्छा अनुभव होता है। यहां पढ़ें पूरी खबर

13 Nov 202310:34:03 PM

फंसे श्रमिकों की आवाज सुनकर जगी उम्मीद

उत्तरकाशी। सुरंग के अंदर फंसे श्रमिकों से पाइप और वॉकी-टॉकी से बात करने वाले झारखंड निवासी एवं नवयुव इंजीनियरिंग कंपनी के श्रमिक सुदीप मंडल ने कहा कि मैंने सुरंग के अंदर फंसे श्रमिकों से पाइप के जरिये बात की है। फंसे श्रमिकों की आवाज सुनकर एक उम्मीद जगी है।

13 Nov 20239:19:38 PM

सुरंग के पास अस्थायी अस्पताल स्थापित

उत्तरकाशी। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला के निर्देश पर सुरंग के पास एक अस्थायी अस्पताल बनाया गया, जिसमें छह बेड का अस्पताल स्थापित किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरसीएस पंवार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से घटनास्थल पर छह बेड का अस्थायी अस्पताल स्थापित किया गया। मौके पर चौबीसों घंटे मेडिकल टीमों सहित 10 एम्बुलेंस को तैनात किया गया है।

13 Nov 20237:31:15 PM

पर्ची से भेजा जा रहा संदेश

उत्तरकाशी। टनल के अंदर यह पाइपलाइन राहत और बचाव अभियान में काफी मददगार साबित हो रही है। इसी पाइपलाइन के जरिए मजदूरों से कम्युनिकेशन स्थापित करने का काम भी लिया जा रहा है।

पहले टनल में फंसे मजदूर तक संदेश भेजने के लिए कागज पर लिखे संदेश की पर्ची पाइप लाइन के जरिए भेजी गई थी और अब ठीक हादसे वाले स्थल के पास से इस पाइपलाइन को खोलकर मजदूर तक संदेशों का आदान-प्रदान किया गया है।

13 Nov 20235:43:33 PM

अंदर फंसे लोगों को कल रात तक निकालने की उम्मीद- एसपी अर्पण यदुवंशी

उत्तरकाशी। एसपी अर्पण यदुवंशी ने कहा कि फंसे मजदूरों का बचाव अभियान जारी है। सभी एजेंसियां और तकनीकी विशेषज्ञ घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। 60 मीटर मलबे में से 20 मीटर से ज्यादा मलबा हटा दिया गया है। हमें उम्मीद है कि कल रात तक अंदर फंसे 40 लोगों को निकाल लिया जाएगा। सुरंग में फंसे लोगों को सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। फंसे हुए लोगों के परिवार के सदस्यों से भी संपर्क किया गया है।

13 Nov 20235:01:23 PM

मजदूरों से ली गई अंदर मलबे की स्थिति की जानकारी- राज्य आपदा प्रबंधन सचिव

देहरादून। उत्तरकाशी टनल हादसे पर राज्य आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रेशर के चलते सुरंग का हिस्सा ढहा है। हमारी प्राथमिकता मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालना है। हम अंदर फंसे लोगों को भोजन-पानी, ऑक्सीजन मुहैया करा रहे हैं। कल रात तक या बुधवार सुबह तक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा। सुरंग के अंदर फंसे लोगों से बातचीत हुई है उन्होंने कहा है कि वे सुरक्षित हैं और अंदर मलबे की क्या स्थिति है, अंदर की स्थिति क्या इसकी जानकारी उनके द्वारा दी गई है। देहरादून से तकनीकी टीम भी आई है।

13 Nov 20234:24:03 PM

राहत-बचाव के सभी संभावित विकल्पों पर हो रहा विचार- मुख्यमंत्री धामी

उत्तरकाशी। सिलक्यारा टनल में रविवार की सुबह साढ़े पांच बजे शिफ्ट बदली करने के दौरान सुरंग में भूस्खलन हुआ। मुख्य द्वार से करीब 270 मीटर दूरी पर मलबा आने से सुरंग बंद हो गई। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस राहत-बाचव में जुटे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्यों का जायजा लिया और कहा कि राहत-बचाव के सभी संभावित विकल्पों पर विचार किया जा रहा है।

13 Nov 20233:33:06 PM

प्रधानमंत्री, गृहमंत्री व रेलमंत्री ने उत्तरकाशी हादसे को लेकर सीएम धामी से की बात

देहरादून। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और रेलमंत्री ने भी इस संबंध में हमसे बात की है। प्रधानमंत्री ने बचाव और राहत कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी लेते हुए प्रदेश सरकार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।

13 Nov 20233:10:40 PM

एसडीआरएफ कमांडेंट ने की राहत-बचाव कार्य की समीक्षा

/

उत्तरकाशी। एसडीआरएफ कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने सिलक्यारा सुरंग में चल रहे राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की।

13 Nov 20232:31:14 PM

टनल के अंदर फंसे सभी मजदूर सुरक्षित; पानी, भोजन, ऑक्सीजन व बिजली उपलब्ध- एनएचआईडीसीएल

उत्तरकाशी। राष्ट्रीय राजमार्ग और बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) के अनुसार, सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों के लिए पानी, भोजन, ऑक्सीजन और बिजली उपलब्ध है। सुरंग के अंदर खाने के छोटे-छोटे पैकेट भी डाल दिए गए हैं। टनल के अंदर सभी फंसे हुए श्रमिक सुरक्षित हैं।

13 Nov 20231:41:49 PM

प्रधानमंत्री को लगातार भेजा जा रहा राहत-बचाव कार्य का अपडेट

उत्तरकाशी। सुरंग में उत्तराखंड, झारखंड व बिहार के मजदूर फंसे हुए हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस राहत-बचाव कार्य में जुटे हैं। राहत-बचाव का अपडेट लगातार प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजा जा रहा है।

13 Nov 202312:56:08 PM

सीएम ने बचाव कार्य को तेजी से चलाने के दिए निर्देश

उत्तरकाशी। मुख्यमंत्री ने राहत और बचाव अभियान में जुटे अधिकारियों और विभिन्न एजेंसियों को  परस्पर बेहतर समन्वय और तत्परता के साथ राहत व बचाव कार्य पूरी तेजी से चलाने के निर्देश दिए।  उन्होंने कहा कि अभियान के लिए बाहर से जिस तरह की भी सामग्री और विशेषज्ञता की आवश्यकता होगी उसे सरकार शीघ्र उपलब्ध कराएगी ।

13 Nov 202312:36:49 PM

बचाव अभियान व मलबा हटाने का तेजी से चल रहा काम- मुख्यमंत्री

उत्तरकाशी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बचाव अभियान और मलबा हटाने का काम तेजी से चल रहा है। खाद्य सामग्री अंदर भेज दी गई है और हम विशेषज्ञों से बात कर रहे हैं। हमारी प्राथमिकता है सभी को सुरक्षित बचाए जाने की है।

13 Nov 202312:21:18 PM

मुख्यमंत्री ने फंसे मजदूरों को जल्द सुरक्षित बाहर निकालने का दिया भरोसा

उत्तरकाशी। मुख्यमंत्री ने कहा राहत और बचाव कार्यों के लिए सभी संभव विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। बचाव कार्य के लिए बड़े व्यास के ह्यूम पाइप हरिद्वार और देहरादून से भेजे जाने की व्यवस्था कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि ईश्वर की कृपा और बचाव अभियान में जुटी टीम के प्रयासों के चलते सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों को जल्द सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।

13 Nov 202312:01:54 PM

घटनास्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, बचाव कार्य का लिया फीडबैक

 

उत्तरकाशी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सिल्कयारा पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री निर्माणाधीन टनल में हुए भू-धंसाव का निरीक्षण कर रहे। घटनास्थल पर पहुंचकर मुख्यमंत्री धामी  ने अधिकारियों से बचाव कार्य फीडबैक लिया। रेस्क्यू ऑपरेशन के सफल संचालन एवं फंसे हुए श्रमिकों को जल्द से जल्द सकुशल बाहर निकालने के लिए वह स्वयं घटनास्थल पर अधिकारियों एवं बचाव दल के बीच मौजूद हुए।

13 Nov 202311:36:58 AM

पीएम ने मजदूरों को बाहर निकालने के लिए हर संभव मदद का दिया आश्वासन- धामी

उत्तरकाशी। मुख्यमंत्री धामी ने सिलक्यारा टनल में रेस्क्यू अभियान पर कहा कि पीएम ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, अन्य एजेंसियां और विशेषज्ञ फंसे हुए 40 मजदूरों की जिदंगी बचाने के लिए काम कर रहे हैं। पीएम ने फंसे हुए लोगों के परिवारों को आश्वस्त किया है कि राज्य सरकार और प्रशासन उन्हें बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।

13 Nov 202311:19:13 AM

सुरंग में फंसे मजदूरों से वॉकी टॉकी के जरिए जुड़ा संपर्क, सभी सुरक्षित

उत्तरकाशी। सुरंग में श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए रात भर रेस्क्यू अभियान चला। श्रमिकों से वॉकी टॉकी के जरिये संपर्क जुड़ा है और वे सभी सुरक्षित हैं। मजदूरों ने खाने की मांग की है, जिन्हें पाइप के जरिए खाना भिजवाया जा रहा है‌। विक्टिम्स तक की दूरी 60 मीटर के करीब है।

13 Nov 202311:12:26 AM

सिलक्यारा के पास अस्थाई हेलीपैड पर पहुंचे मुख्यमंत्री, रेस्क्यू की ली जानकारी

/

उत्तरकाशी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सिलक्यारा के पास अस्थाई हेलीपैड पर पहुंचे। वहां मौजूद अधिकारियों से रेस्क्यू अभियान की जानकारी ली। आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडे भी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद हैं।

13 Nov 202310:50:51 AM

सुरंग में राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी

उत्तरकाशी। सिलक्यारा सुरंग में राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं।

13 Nov 202310:34:09 AM

सुरंग में फंसे सभी मजदूर सुरक्षित- एनडीआरएफ

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी टनल हादसे पर एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडेंट करमवीर सिंह भंडारी ने कहा कि सुरंग के अंदर फंसे सभी 40 मजदूर सुरक्षित हैं। हमने उन्हें पानी और खाना भिजवा दिया गया है और लगातार बचाव कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि मलबा होने के कारण हमें रेस्क्यू में थोड़ी दिक्कत हो रही है लेकिन हमारी टीम कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

13 Nov 202310:15:08 AM

जल्द ही उत्तरकाशी के लिए रवाना होंगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी थोड़ी देर में उत्तरकाशी के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री सुरंग में हुए भूस्खलन की घटना का स्थलीय निरीक्षण और राहत एवं बचाव की समीक्षा करेंगे।

13 Nov 202310:10:36 AM

सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों का लगातार बचाव कार्य जारी

उत्तरकाशी। सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को 24 घंटे से अधिक का समय हो गया है। सुरंग में 40 श्रमिक फंसे हुए हैं। श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए रात भर रेस्क्यू अभियान चला। फंसे श्रमिकों से वॉकी टॉकी के जरिये संपर्क जुड़ा है। श्रमिकों ने बताया कि वह सुरक्षित हैं तथा भोजन की मांग की है। शॉर्ट क्रिएटिंग मशीन के द्वारा कैविटी से गिर रहे मलबे को रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन वह सफल नहीं हो पा रहा है।

13 Nov 202310:01:24 AM

टनल में फंसे मजदूरों को पाइपलाइन के जरिए भेजे जा रहे संदेश

उत्तरकाशी। टनल के अंदर यह पाइपलाइन राहत और बचाव अभियान में काफी मददगार साबित हो रही है। इसी पाइपलाइन के जरिए मजदूरों से कम्युनिकेशन स्थापित करने का काम भी लिया जा रहा है। पहले टनल में फंसे मजदूर तक संदेश भेजने के लिए कागज पर लिखे संदेश की पर्ची पाइप लाइन के जरिए भेजी गई थी और अब ठीक हादसे वाले स्थल के पास से इस पाइपलाइन को खोलकर मजदूर तक संदेशों का आदान-प्रदान किया गया है।

13 Nov 20239:54:13 AM

सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिकों को निकालने के लिए मलबा हटाने का कार्य जारी

उत्तरकाशी। सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए मलबा हटाने का कार्य निरंतर जारी है, मलबा हटाने के लिए हैवी एक्सकैवेटर मशीनों को जुटाया गया है। फिलहाल सभी मजदूर सुरक्षित बताए जा रहे हैं । टनल में पानी की आपूर्ति के लिए बिछी पाइपलाइन के जरिए ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। इसी पाइपलाइन के जरिए चना-चबैना के पैकेट कंप्रेसर के जरिए दबाव बनाकर टनल में फंसे मजदूरों तक भेजे गए हैं।