News TOP STORIES उत्तराखण्ड नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Uttarkashi :मैन्युअल ड्रिलिंग के लिए सुरंग में जा चुकी है रैट माइनर की टीम 2 घंटे में 1 मीटर की है रफ्तार


उत्तरकाशी। चारधाम ऑलवेदर परियोजना की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों की जिंदगी बचाने के लिए बचाव अभियान (Uttarkashi Tunnel Rescue Operation) चल रहा है। पिछले 16 दिनों से टनल के अंदर फंसे श्रमिकों का स्वास्थ्य ठीक है। लगातार पाइप के जरिए श्रमिकों को खाना पहुंचाया जा रहा है। आज 16वें दिन उम्मीद की जा रही है सभी मजदूर सकुशल बाहर आ जाएंगे। 

 

27 Nov 20232:43:18 PM

सिलक्यारा पहुंचे उड़ीसा के श्रम मंत्री शारदा प्रसाद नायक

उत्तरकाशी। उड़ीसा के श्रम मंत्री शारदा प्रसाद नायक सिलक्यारा सुरंग निरीक्षण के लिए पहुंचे।‌ अभी वह खोज बचाव टीम के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं। उड़ीसा के पांच श्रमिक सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं। उड़ीसा की टीम ने पिछले 15 दिनों से सिलक्याला में डेरा डाला हुआ है।

27 Nov 20231:59:29 PM

सिलक्यारा सुरंग पहुंची जिला सेवा प्राधिकरण की टीम

उत्तरकाशी। जिला सेवा प्राधिकरण की टीम भी सिलक्यारा सुरंग पहुंची है। टीम में जिला सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एव जिला जज और प्राधिकरण की सचिव भी शामिल हैं, जो सिलक्यारा सुरंग में निरीक्षण के लिए पहुंचे हैं।

27 Nov 20231:28:38 PM

निरीक्षण के बाद वापस लौटी पीएमओ की टीम

उत्तरकाशी। पीएमओ से आई टीम में शामिल प्रमुख सचिव प्रधानमंत्री पीके मिश्रा और केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला खोज बचाओ अभियान का निरीक्षण किया। जिसके बाद कंट्रोल रूम में खोज बचाव अभियान से जुड़े अधिकारियों से समीक्षा बैठक की। इसके बाद ये अधिकारी वापस लौट गए हैं।

27 Nov 20231:27:39 PM

सुरंग में मैन्युअल ड्रिलिंग के लिए जा चुकी रैट माइनर की टीम

उत्तरकाशी। रैट माइनर की टीम सुरंग में मैन्युअल ड्रिलिंग के लिए जा चुकी है। इस टीम में 6 सदस्य है। एस्केप टनल में दो रैट माइनर जाएंगे। इस तरह के खोज बचाओ अभियान में यह टीम पहली बार शामिल हो रही है। भले ही इस टीम का लंबी भूमिगत सुरंगों में काम करने का अच्छा अनुभव है।

27 Nov 202312:59:17 PM

चर्चा का विषय बनी सुरंग के मुहाने पर स्थापित बौखनाग के मंदिर की पहाड़ी पर उभरी आकृति

/

उत्तरकाशी। सुरंग के मुहाने के पास स्थापित किए गए बाबा बौखनाग के मंदिर की पहाड़ी पर उभरी आकृति चर्चा का विषय बनी हुई है। यह आकृति देवता के रूप में उभरी है। पानी के रिसाव से उभरी आकृति यह आभास करा रही है कि यह देवता हैं और इनके हाथ में कोई हथियार या कोई अन्य दिव्य वस्तु है। इसे शुभ संकेत के रूप में देखा जा रहा है।

27 Nov 202312:30:44 PM

मैन्युअल ड्रिल करने वाली रैट माइनर की टीम में ये लोग हैं शामिल

उत्तरकाशी। मैन्युअल ड्रिल करने वाली रैट माइनर की टीम में राकेश राजपूत, प्रसाद लोधी, बाबू दामोर भूपेंद्र राजपूत, जैतराम ये पांच रैट माइनर केलपुरा टीकमगढ़ मध्य प्रदेश के निवासी हैं।‌ जबकि एक बिहार निवासी है।

27 Nov 202312:12:45 PM

मैन्युअल ड्रिलिंग के शुरू होने के बाद 24 से 36 घंटे में सुरंग से बाहर होंगे मजदूर!

उत्तरकाशी। मैन्युअल ड्रिलिंग शुरू होनी है। इसमें रैट माइनर की टीम के साथ सेना इंजीनियरिंग रेजीमेंट भी सहयोग करेगी। बीआरओ के फार्मर इंजीनियरिंग चीफ लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह ने कहा कि अगर कोई बाधा नहीं आई तो, 24 से 36 घंटे के अंतराल में सुरंग में फंसे श्रमिकों का सकुशल रेस्क्यू किया जाएगा।

27 Nov 202311:45:08 AM

बचाव कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे पीएम सचिव पीके मिश्रा व गृह सचिव अजय भल्ला

उत्तरकाशी। सुरंग में फंसे श्रमिकों को खोज बचाने का कार्य चल रहा है। आज खोज बचाव कार्य का निरीक्षण करने के लिए प्रमुख सचिव प्रधानमंत्री पीके मिश्रा और केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला सिलक्यारा पहुंचे।

27 Nov 202311:23:16 AM

Uttarkashi Updates: 31 मीटर हो चुकी है वर्टिकल ड्रिलिंग

उत्तरकाशी। बीआरओ के फार्मर इंजीनियरिंग चीफ लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह ने कहा कि वर्टिकल ड्रिलिंग 31 मीटर हो चुकी है। जबकि 8 एमएम का पाइप 70 मी ड्रिल किया गया है यह पाइप भी वर्टिकल ड्रिलिंग के तहत लाइफलाइन के लिए डाला जा रहा है। इसके अलावा सुरंग के अंदर एस्केप टनल का करीब डेढ़ मीटर हिस्सा भी काटा जा रहा है, जो औगर ड्रिलिंग के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके बाद मैन्युअल ड्रिलिंग होनी है।

27 Nov 202310:55:41 AM

खोज बचाओ का निरीक्षण करने उत्तरकाशी पहुंचे राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह

/

उत्तरकाशी। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह खोज बचाओ का निरीक्षण करने के लिए सिलक्यारा सुरंग और उसके आसपास ही रेस्क्यू ऑपरेशन प्वाइंट पर पहुंचे।

27 Nov 202310:28:50 AM

पुरोहित ने मजदूरों की सलामती के लिए सुरंग के बाहर बौखनाग देवता मंदिर में दो घंटे की पूजा

उत्तरकाशी। सिलक्यारा सुरंग के गेट के पास बौखनाग देवता मंदिर में मजदूरों की सलामती और जल्द से जल्द बाहर निकलने के लिए पुरोहित ने करीब 2 घंटे पूजा-अर्चना की।

27 Nov 202310:04:28 AM

सुरंग में फंसे श्रमिकों को नाश्ते में भेजा गया एग, ब्रेड, दलिया व जैम

उत्तरकाशी। सुरंग में फंसे श्रमिकों के लिए नाश्ता भेजा गया है। आज नाश्ते में ब्याइल एग, ब्रेड, दलिया, जैम भेजा गया है । इसके अलावा 41 पैकेट सत्तू के लड्डू भी भेजे जा रहे हैं एक पैकेट में चार लड्डू है।

27 Nov 20239:50:54 AM

Uttarkashi Tunnel Rescue Update: 28 मीटर तक हो चुकी वर्टिकल ड्रिलिंग

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में चल रहे बचाव कार्य में प्लान बी के तहत सुरंग के ऊपर से वर्टिकल ड्रिलिंग 28 मीटर हो चुकी है। मजदूरों तक पहुंचने के लिए 86 मीटर ड्रिलिंग होनी है।

27 Nov 20239:38:26 AM

सिलक्यारा सुरंग के मुहाने के ठीक ऊपर बढ़ा पानी का रिसाव

उत्तरकाशी। सिलक्यारा सुरंग में 16 दिन से 41 मजदूर फंसे हुए हैं। मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए युद्धस्तर पर बचाव कार्य जारी है। वहीं अब सिलक्यारा सुरंग के मुहाने के ठीक ऊपर पानी का रिसाव बढ़ गया है।

/

27 Nov 20239:35:41 AM

आज सिलक्यारा पहुंच सकते हैं केंद्रीय गृह सचिव

उत्तरकाशी। केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला का सिलक्यारा पहुंचने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही हैं। इस सप्ताह केंद्र सरकार के कई मंत्रियों के दौरे की भी चर्चा चल रही है।