उत्तरकाशी। चारधाम ऑलवेदर परियोजना की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों की जिंदगी बचाने के लिए बचाव अभियान (Uttarkashi Tunnel Rescue Operation) चल रहा है। पिछले 13 दिनों से टनल के अंदर फंसे श्रमिकों का स्वास्थ्य ठीक है। लगातार पाइप के जरिए श्रमिकों को खाना पहुंचाया जा रहा है। आज 14वें दिन उम्मीद की जा रही है सभी मजदूर सकुशल बाहर आ जाएंगे।
25 Nov 20231:07:30 PM
Uttarkashi Tunnel Rescue Operation: अब नहीं दिखेग ऑगर मशीन: अर्नोल्ड डिक्स
उत्तरकाशी। सिल्कयारा सुरंग बचाव अभियान पर अंतर्राष्ट्रीय टनलिंग विशेषज्ञ, अर्नोल्ड डिक्स ने कहा कि ऑगर मशीन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। अब कोई ऑगर मशीन नहीं होगी। उससे ड्रिलिंग संभव नहीं। अब दूसरे विकल्प ही रास्ता बचा है। वर्टिकल, दूसरे छोर से और मैनुअल खुदाई। यानि रेस्क्यू अभी लंबा खींचेगा
25 Nov 202312:36:06 PM
Uttarakhand Tunnel: पीएम मोदी ने ली जानकारी
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी सुरंग हादसे में फंसे 41 श्रमिकों के रेस्क्यू ऑपरेशन का आज 14वां दिन है। पीएम मोदी ने एक बार फिर से सीएम धामी से रेस्क्यू के बारे में जानकारी ली है।
25 Nov 202312:07:00 PM
Uttarkashi Tunnel Rescue Operation : बाहर आए ऑगर ड्रिलिंग मशीन के क्षतिग्रस्त ब्लेड
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी की सिल्कयारा सुरंग से ऑगर ड्रिलिंग मशीन के क्षतिग्रस्त ब्लेड बाहर लाए गए।
25 Nov 202311:33:42 AM
Uttarkashi Tunnel Rescue Operation: बीआरओ की टीम पहुंचाएगी वर्टिकल ड्रिलिंग की मशीन
उत्तरकाशी। बीआरओ कर्मी वर्टिकल ड्रिलिंग के लिए मशीनों को पहाड़ी की चोटी तक शीघ्रता से पहुंचाएंगे। एसजेवीएन और ओएनजीसी की टीमें सिल्कयारा सुरंग के ऊपर पहाड़ी पर पहुंच गई हैं। ड्रिलिंग मशीन आते ही वर्टिकल ड्रिलिंग का काम शुरू हो जाएगा।
25 Nov 202310:59:50 AM
Uttarakhand Tunnel Crash News Live : हादसे वाली जगह पर पहुंची वर्टिकल ड्रिलिंग मशीन
उत्तरकाशी। सिल्कयारा सुरंग हादसे में रेस्क्यू के लिए पहुंची वर्टिकल ड्रिलिंग मशीन। इस हादसे में फंसे 41 श्रमिकों को निकालने के लिए लगातार 14वें दिन रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
25 Nov 202310:14:42 AM
Uttarkashi Tunnel Rescue Operation: होने जा रही है अहम बैठक, वर्टिकल ड्रिलिंग पर लिया जाएगा फैसला
उत्तरकाशी। खोज बचाव टीम से जुड़ी एजेंसियां अब वर्टिकल ड्रिलिंग पर विचार कर रही है। थोड़ी देर में मीटिंग साइट पर सबसे बड़ी बैठक होने वाली है। जिसमें वर्टिकल ड्रिलिंग शुरुआत करने का फैसला लिया जाएगा। ओएनजीसी, एसजीवीएनएल व बीआरओ अब वर्टिकल ड्रिलिंग की तैयारी मे है।
25 Nov 20239:02:31 AM
Uttarkashi Tunnel Rescue Operation : अब वर्टिकल ड्रिलिंग किया जा रहा है विचार
उत्तरकाशी। सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों का खोज बचाओ अभियान निरंतर चल रहा है। मलबे में बनाई गई एस्केप टनल में गेट शुक्रवार शाम को ऑगर मशीन के कलपुर्जे क्षतिग्रस्त हुए। सुरंग में मौजूद अधिकारियों ने बताया कि अब वर्टिकल ड्रिलिंग पर विचार किया जा रहा है। संभवतः आज ही वर्टिकल ड्रिलिंग शुरू हो जाएगी। इसके लिए तैयारी भी की गई है। वर्टिकल ड्रिलिंग स्थल तक बीआरओ सड़क बना चुका है।
25 Nov 20238:31:15 AM
Uttarkashi Tunnel Rescue Operation: टीम को है एक ब्रेकथ्रू का इंतजार
उत्तरकाशी। देश और विदेश के एक्सपर्ट को मिलाकर बनाई गई रेस्क्यू टीम को बस एक ब्रेकथ्रू का इंतजार है। यानी टनल में 6-6 मीटर के दो पाइप जैसे ही अंदर जाएंगे, रेस्क्यू टीम को एक बड़ा मौका मिल जाएगा और सुरंग में फंसे 41 मजदूरों के बाहर आने का रास्ता खुल जाएगा।
25 Nov 20237:56:12 AM
Uttarakhand Tunnel Live Updates: एस्केप टनल मशीन में आया मेटल, रूकी ड्रिलिंग
उत्तरकाशी। सिल्कयारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को निकालने के लिए बचाव अभियान 14वें में प्रवेश कर गया। गत शुक्रवार की शाम को ऑगर मशीन का काम रोका गया। श्रमिकों को निकालने के लिए बनाई जा रही एस्केप टनल मशीन में मेटल आने के कारण राहत कार्य रोका गया। एस्केप टनल में आए मेटल को गैस कटर से काटा जा रहा है। अब मेनवली मलबा हटाने को लेकर विचार किया जा रहा है।
25 Nov 20235:09:40 AM
श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने का अभियान देर रात तक जारी; मंजिल के और भी करीब पहुंच गया
श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने का अभियान देर रात मंजिल के और करीब पहुंच गया है। पिछले कई दिन से सुरंग में कैद श्रमिकों तक पहुंचने के लिए सिलक्यारा की तरफ से स्टील के पाइपों से लगभग 60 मीटर लंबी निकासी सुरंग बनाई जा रही है।
25 Nov 20234:27:51 AM
आस और उम्मीदों को मिल रही सांस
सिलक्यारा सुरंग में कई दिनों से कैद रहने वाले 41 श्रमिकों बाहर निकालने के प्रयास में शासन अपनाएगा नई रणनीती जिससे आस और उम्मीदों को सांस मिली है।
25 Nov 20233:19:56 AM
Uttarkashi Tunnel Rescue Live: कुछ घंटों के भीतर अवरोध होंगे दूर
Uttarkashi Tunnel Rescue Operation Live Update: कुछ घंटों के भीतर अवरोधों को पार कर लिया जाएगा।, रात गहराने के साथ सरकारी मशीनरी की मुस्तैदी भी बढ़ती दिख रही। श्रमिकों की निकासी के लिए घटनास्थल पर एक्सपर्ट भी तैनात है
25 Nov 20231:54:51 AM
Uttarkashi Tunnel Rescue Live: पल-पल नई चुनौतियों का करना पड़ रहा सामना
Uttarkashi Tunnel Rescue Live: उत्तराखंड के सिलक्यारा में 13 दिन से फंसी 41 जिंदगियों को बाहर निकालने का अभियान पल-पल परीक्षा ले रहा है। पिछले तीन दिन से धीमा पड़ा बचाव अभियान जैसे ही गति पकड़ता है, वैसे ही दूसरी चुनौती सामने आ जाती है
25 Nov 20231:42:04 AM
सुंरग में तेजी से चल रहा अभियान
जारी है श्रमिकों को बाहर निकालने के प्रयास, सुंरग में तेजी से चल रहा अभियान। जल्द मिल सकता है नया अपडेट
25 Nov 202312:54:45 AM
अभियान के बीच 5 मीटर तक कोई भारी वस्तु मौजूद नहीं
Uttarkashi Tunnel Live Update: रेस्क्यू अभियान के बीच 5 मीटर तक कोई भारी वस्तु मौजूद नहीं है, जल्द आ सकती है बड़ी खबर, बचाव अभियान जारी…
— ANI Digital (@ani_digital) November 24, 2023
25 Nov 202312:54:24 AM
Uttarkashi Tunnel Live: उत्तरकाशी सुरंग बचाव पर PMO के पूर्व सलाहकार भास्कर ने दी जानकारी
Uttarkashi Tunnel Rescue Operation Live Update: उत्तरकाशी सुरंग बचाव पर PMO के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे ने कहा, “अभी स्थिति काफी ठीक है। कल रात हमें दो चीज़ों पर काम करना था। सबसे पहले, हमें मशीन के प्लेटफॉर्म का पुनर्गठन कर दिया और इसके बाद पाइप पर जो थोड़ा दबाव था उसे काटने का काम चल रहा है ये पूरा हो जाने के बाद हम ऑगर ड्रिलिंग की प्रक्रिया शुरू करेंगे। पार्सन्स कंपनी ने ग्राउंड पेनेट्रेशन रडार से जो अध्ययन किया है उसे हमें पता चला कि अगले 5 मीटर तक कोई धातु अवरोध नहीं है। इसका मतलब है कि हमारी ड्रिलिंग सुचारू होनी चाहिए।
24 Nov 202310:47:35 PM
Uttarkashi Tunnel Rescue Live: कल तक ही पाएगा रेस्क्यू कंप्लीट
Uttarkashi Tunnel Rescue Operation Live Update: सिलक्यारा से लौटे एनएचआइडीसीएल के एमडी महमूद और नोडल अफसर डॉ नीरज खैरवाल। अब रेस्क्यू के शनिवार तक ही संपन्न होने की उम्मीद है।
24 Nov 202310:36:15 PM
लोहे के गार्डर आने से ड्रिलिंग अवरुद्ध
Uttarkashi Tunnel Rescue Live: सुरंग के भीतर 48.8 मीटर पर मलबे में लोहे के गार्डर आने से ड्रिलिंग अवरुद्ध हुई है। सूत्रों के अनुसार औगर मशीन बाहर निकाल कर अवरोध को गैस कटर से काटा जा रहा है। इसमें दो से तीन घंटे का समय लग सकता है।
24 Nov 20239:50:52 PM
केंद्र या राज्य सरकार को ठेकेदारों से लेना चाहिए जवाब- शिवसेना सांसद
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी सुरंग बचाव पर शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “हमें उम्मीद है कि उन सभी को सुरक्षित बचा लिया जाएगा। वे 12 नवंबर से वहां फंसे हुए हैं…हर विशेषज्ञ का कहना है कि वहां से निकलने के लिए कोई सुरंग नहीं थी। किसी भी नियम-कानून का पालन नहीं किया गया, केंद्र या राज्य सरकार को ठेकेदारों से जवाबदेही लेनी चाहिए…”
24 Nov 20238:55:35 PM
मलबे में लोहे के गार्डर आने से ड्रिलिंग बाधित, करीब तीन घंटे में सुचारु होगा कार्य
उत्तरकाशी। सुरंग के भीतर 48.8 मीटर पर मलबे में लोहे के गार्डर आने से ड्रिलिंग अवरुद्ध हुई है। सूत्रों के अनुसार, ऑगर मशीन बाहर निकाल कर अवरोध को गैस कटर से काटा जा रहा है। इसमें दो से तीन घंटे का समय लग सकता है।
24 Nov 20238:50:19 PM
सुरंग में फंसे श्रमिकों के निकालने की उम्मीद बढ़ी, मुश्किलें भी हो रही खड़ी
उत्तरकाशी। सिलक्यारा में सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों की जिंदगी बचाने का अभियान मंजिल के बेहद करीब आकर बार-बार बाधित हो रहा है। बुधवार मध्य रात्रि को औगर मशीन, उसके प्लेटफार्म और एस्केप टनल के पाइप में आई दिक्कत को शुक्रवार शाम तक दुरुस्त तो कर दिया गया था, लेकिन फिर से ड्रिलिंग में अवरोध आने की बात सामने आ रही है।
24 Nov 20238:07:52 PM
सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों के लिए लाइफलाइन बनीं पाइपें
उत्तरकाशी। सिलक्यारा सुरंग में 13 दिनों से कैद रहने वाले 41 श्रमिकों को चार इंच, छह इंच और 32 इंच के पाइप लाइफलाइन बनी है, जिससे आस और उम्मीदों को सांस मिली है। सुरंग में फंसी जिंदगी बचाने के लिए खोज बचाव टीम निरंतर अभियान में जुटी हुई है। श्रमिकों तक सकुशल निकालने और उन तक प्राणवायु, रसद व अन्य सामग्री पहुंचाने के कई प्रयास हुए हैं। इन्हीं प्रयासों के चलते श्रमिक सकुशल रहे हैं।
24 Nov 20237:32:32 PM
सुरंग रेस्क्यू में फिर बाधा, रोकी गई ड्रिलिंग; फिर से लाई जा रही ऑगर मशीन
उत्तरकाशी। रेस्क्यू टीम को एक बार फिर तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा। एक बार फिर ऑगर मशीन लाई जा रही है। ड्रिलिंग रुक गई है।
24 Nov 20237:08:53 PM
Uttarkashi Tunnel Rescue Operation Live Update:कर्मियों को अगले आदेश तक डटे रहने के निर्देश
उत्तरकाशी। पुलिस प्रशासन की ओर से दिन की ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारी और सिपाहियों को अग्रिम आदेशों तक ड्यूटी पर ही तैनात रहने की निर्देश दिए गए हैं।
24 Nov 20237:04:15 PM
Uttarkashi Tunnel Rescue Operation Live Update: 2 मीटर की ड्रिल के बाद फिर आया अवरोध- सूत्र
सूत्रों के अनुसार करीब 2 मीटर की ड्रिल के बाद मशीन के आगे कोई अवरोध आया है।
24 Nov 20236:48:13 PM
आज उत्तरकाशी के मातली में ही डटे रहे मुख्यमंत्री धामी
उत्तरकाशी। मुख्यमंत्री धामी ने शुक्रवार को मातली में स्थापित अस्थायी कैंप कार्यालय से ही समस्त कार्य व सिलक्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन की समीक्षा की। मुख्यमंत्री सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों की सकुशलता के लिए बुधवार से मातली में ही डटे हैं। शासकीय कार्य बाधित न हो, इसके मद्देनजर मातली से ही सीएम का अस्थायी कैम्प कार्यालय संचालित हो रहा है। शाम को मुख्यमंत्री ने सिलक्यारा पहुंचकर वहां चल रहे रेस्क्यू अभियान का निरीक्षण किया।
24 Nov 20236:25:19 PM
उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों के जल्द बाहर निकलने की उम्मीद
उत्तरकाशी। सिलक्यारा सुरंग में भूस्खलन 13 दिनों से चल रहे खोज बचाव अभियान में अब तक 15 बार बाधाएं आयी हैं। इन बाधाओं ने निपटने में खोज बचाव टीम युद्ध स्तर जुटी रही। हौसले के साथ डटकर खोज बचाव टीम ने इन बाधाओं से पार पाया। उम्मीद है कि जल्द सभी मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लिया जाएगा।
24 Nov 20235:52:47 PM
Uttarkashi Tunnel Rescue Update: अमेरिकन ऑगर मशीन ने काम किया शुरू
उत्तरकाशी। सिलक्यारा सुरंग में अमेरिकी ऑगर ड्रिलिंग मशीन ने काम शुरू किया। 2.2 मीटर पाइप अंदर गया। बाकी का ड्रिलिंग कार्य जारी है। लोग मशीन के सुचारु रुप से चलने की दुआ कर रहे हैं।
24 Nov 20235:23:15 PM
उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे मजदूरों के बचाव में जुटी है खोज बचाव टीम
उत्तरकाशी। सुरंग में फंसी जिंदगी बचाने के लिए खोज बचाव टीम निरंतर अभियान में जुटी हुई है। श्रमिकों तक सकुशल निकालने और उन तक प्राणवायु, रसद व अन्य सामग्री पहुंचाने के कई प्रयास हुए हैं। इन्हीं प्रयासों के चलते श्रमिक सकुशल रहे हैं।
24 Nov 20234:56:08 PM
सुरंग में ड्रिलिंग के पांच मीटर तक नहीं कोई बाधा- एनडीएमए
उत्तरकाशी। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सैयद अता हसनैन ने कहा, “जमीन भेदने वाले रडार का उपयोग करके यह पता लगाया गया है कि हमारे रास्ते में अगले 5 मीटर तक कोई बाधा नहीं है।”
24 Nov 20234:29:40 PM
मुख्यमंत्री धामी पहुंचे सिलक्यारा
उत्तरकाशी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सिलक्यारा पहुंचे। उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल वीके गत दिवस से कैंप किए हुए हैं।
24 Nov 20233:46:02 PM
Uttarakhand Tunnel Crash News Live:केंद्र और राज्य सरकार मिल कर कर रही काम: सीएम धामी
उत्तरकाशी। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बचाव अभियान अपने आखिरी चरण में है। पीएम मोदी रेस्क्यू में आने वाली कठिनाइयों के बारे में सभी अपडेट लेते हैं और समाधानों पर चर्चा करते हैं। केंद्र और राज्य सरकार दोनों की सभी एजेंसियां बचाव अभियान के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।