उत्तरकाशी। चारधाम ऑलवेदर परियोजना की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों की जिंदगी बचाने के लिए बचाव अभियान चल रहा है। इन श्रमिकों को सुरंग के अंदर फंसे हुए 300 घंटे से अधिक का समय हो गया। आज उम्मीद बनी है कि सुरंग में फंसे श्रमिकों को सकुशल बाहर निकाला जाएगा। इसके लिए सभी तरह की तैयारियां की गई है। वहीं अस्पताल और डॉक्टर्स भी अलर्ट पर हैं।
Uttarkashi Tunnel Rescue Operation Live : ऑगर ड्रिलिंग मशीन ने शुरू किया काम
उत्तरकाशी। सिलक्यारा सुरंग में अमेरिकी ऑगर ड्रिलिंग मशीन ने काम किया शुरू। अब डाला जाएगा निकासी सुरंग के लिए 800 एमएम व्यास का छह मीटर का पाइप। गुरुवार सुबह से अवरोधक आने और मशीन खराब होने से बंद था ड्रिलिंग का काम। अब तक 48 मीटर के करीब ड्रिलिंग हो चुकी है। लगभग 12 मीटर पाइप और ड्रिल किया जाना शेष है।
24 Nov 20231:31:11 PM
Uttarkashi Tunnel Rescue Operation Live : वर्टिकल ड्रिलिंग के लिए भी बैकअप मशीन तैयार
उत्तरकाशी। एसजेवीएन लमिटेड के अधिकारी वर्टिकल ड्रिलिंग के बैकअप प्लान के लिए मुस्तैद हैं। कंपनी के महाप्रबंधक जसवंत कपूर ने मशीन पाइप ड्रिल को पहाड़ी पर पहुंचाने के लिए क्लियरेंस मांग ली है।
24 Nov 20231:09:46 PM
Uttarakhand Tunnel Crash News Live: रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच मजदूरों को पहुंचाया गया नाश्ता
उत्तरकाशी। सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को शुक्रवार को नाश्ते में मूंग दाल की खिचड़ी, ब्रेड, बॉयल्ड एग, जैम और दूध भेजा गया
24 Nov 20231:09:02 PM
Uttarakhand Tunnel Crash News Live: पीएम मोदी ने ली रेस्क्यू की जानकारी
उत्तरकाशी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की। पीएम मोदी ने रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में ली जानकारी। पीएम ने टनल के अंदर फंसे मजदूरों का हाल और उन्हें दिए जाने वाले भोजन और रोजमर्रा की चीजों के बारे में भी जानकारी ली।
24 Nov 202312:46:00 PM
Uttarkashi Tunnel Rescue Operation: टनल का निरीक्षण करने पहुंचे वीके सिंह
उत्तरकाशी। केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह टनल का निरीक्षण करने पहुंचे। बता दें कि केंद्रीय राज्य मंत्री उत्तरकाशी में ही कैम्प कर रहे हैं।
24 Nov 202312:31:56 PM
Uttarkashi Tunnel Collapse: 12 से 15 घंटे में मिल सकती है सफलता: भास्कर खुल्बे
उत्तरकाशी। भास्कर खुल्बे ने कहा कि कल रात रेस्क्यू टीम ने 3 बड़े काम किए। हमने पाया कि अगले 5 मीटर तक बरमा के रास्ते में कोई बाधा नहीं है। आशा है हम सहजता से आगे बढ़ सकेंगे। अगले 12 से 15 घंटे में सफलता मिल सकती है।
1- बरमा मशीन के प्लेटफार्म का सुदृढ़ीकरण
2-बरमा के सामने बाधा को हटाना और 800 मिमी पाइप के मुंह का पुनर्निर्माण करना, जो बाधा के कारण दब गया था।
3-मलबे को स्कैन करने के लिए ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार (जीपीआर) का उपयोग किया।
24 Nov 202311:52:30 AM
Uttarkashi Tunnel Rescue Operation: टनल से ऐसे होगा फंसे लोगों का रेस्क्यू
उत्तरकाशी। ऑगर मशीन से ड्रिलिंग पूरी होने के बाद NDRF कुछ इस तरह से फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालेगी। एजेंसी ने इसको लेकर ड्रील की। टायर लगे स्ट्रेचर से एक सिविलियन को बाहर निकालने की मॉक ड्रील सफल रही।
24 Nov 202311:45:26 AM
Uttarkashi Tunnel Rescue Operation: आज शाम तक मजदूरों को निकालने की उम्मीद: भास्कर खुल्बे
उत्तरकाशी। पीएमओ के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे ने कहा कि हमें उम्मीद है कि हम आज शाम तक मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा।
24 Nov 202311:09:57 AM
Uttarakhand Tunnel Crash News: एनडीआरएफ ने संभाला मोर्चा
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे 41 श्रमिकों को निकालने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। शुक्रवार को एनडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाल लिया है।
24 Nov 202310:36:43 AM
Uttarkashi Tunnel Rescue: सिल्कयारा पहुंचे जनरल वीके सिंह
उत्तरकाशी। केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) सिल्कयारा सुरंग स्थल पर पहुंचे। यहां टनल में फंसे हुए श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान चल रहा है।
24 Nov 202310:30:58 AM
Uttarkashi tunnel collapse LIVE updates: PMO के पूर्व सलाहाकार ने कहा जल्द शुरू होगा रेस्क्यू
उत्तरकाशी। पूर्व पीएमओ सलाहकार का कहना है कि अगले 5 मीटर में कोई धातु अवरोध नहीं है। सिल्क्यारा सुरंग में बचाव अभियान जल्द ही फिर से शुरू होगा।
24 Nov 202310:02:34 AM
Uttarkashi Tunnel Rescue Operation: बेंगलुरु से मंगाए गए दो एडवांस ड्रोन
उत्तरकाशी। बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (बीआरओ) ने बेंगलुरु से दो एडवांस ड्रोन मंगाए हैं। बेंगलुरु की स्क्वाड्रन इंफ्रा के छह टनलिंग-माइनिंग विशेषज्ञ इंजीनियर की टीम ने सुरंग में पहुंचकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से स्थिति देखी। बीआरओ के डीडीजी ब्रिगेडियर विशाल वर्मा का कहना है कि मलबे के भीतर ड्रिल में आ रही दुश्वारियों के बीच बेंगलुरु की स्क्वाड्रन इंफ्रा एंड माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की मदद ली जा रही है।
24 Nov 202310:00:56 AM
Uttarkashi Tunnel Rescue Operation: आज आ सकती है अच्छी खबर, अस्पताल तैयार
उत्तरकाशी। आज उम्मीद बनी है कि सुरंग में फंसे श्रमिकों को सकुशल बाहर निकाला जाए। सिलक्यारा क्षेत्र में एम्बुलेस भी तैनात हैं। एयरलिफ्ट कर एम्स लेकर जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी की गई है। जब श्रमिकों को सुरंग से निकाला जाएगा तो उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ पहुंचाने के लिए सिलक्यारा से लेकर चिन्यालीसौड़ के बीच ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। यहां आइटीबीपी को तैनात किया गया है।