Latest News नयी दिल्ली साप्ताहिक

Valentine Day 2022: पहली बार मना रहे हैं वैलेंटाइन्स डे? तो अपने पार्टनर के लिए इसे ऐसे बनाएं यादगार


नई दिल्ली, । Valentine’s Day 2022: फरवरी का महीना उन जोड़ों के लिए ख़ास होता है, जो 14 तारीख को वैलेंटाइन्स डे मनाते हैं। शादी के बाद या फिर डेटिंग के दौरान पहला वैलेंटाइन मनाने का उत्साह अलग ही होता है। आप अपने पार्टनर के लिए पहले वैलेंटाइन को ख़ास बनाने के लिए कई तरह की चाज़ें कर सकते हैं। अगर आप अपने प्यार के लिए पहले वैलेंटाइन को यादगार बनाना चाहते हैं, तो हम आपके लिए लाए हैं कुछ आइडियाज़ जो आपकी मदद कर सकते हैं।

इन टिप्स को फॉलो कर आप अपने पार्टनर को इम्प्रेस करें और बताएं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।

उन्हें अनोखा गिफ्ट देकर सर्प्राइज़ करें

सोचा समझा गिफ्ट हमेशा पसंद किया जाता है। अपने पार्टनर के लिए कोई ऐसी चीज़ लें जिसका उन्होंने कभी ज़िक्र किया हो या फिर कोई ऐसी चीज़ जिस पर लंबे समय से उनकी निगाहें थी। इन चीज़ों को तोहफे में पाकर वे भावुक हो जाएंगे और उन्हें समझ आएगा कि आप उन्हें कितने करीब से समझते हैं और उनकी फिक्र करते हैं।

गुलाब का फूल देकर उन्हें ख़ुश करें

एक गुलाब को तोहफे में देने से बेहतर और कोई तोहफा नहीं हो सकता है! गुलाब के फूल की खुशबू और खूबसूरती के बिना वैलेंटाइन डे अधूरा है। आप अपने पार्टनर के ऑफिस फूल भिजवा कर उन्हें ख़ास महसूस करवा सकते हैं। उनके पसंदीदा गुलाब के फूलों के साथ एक प्यार भरा संदेश भी भेजें।

अपने प्यार का इज़हार करें

वैलेंटाइन डे अपने प्यार को ज़ाहिर करने के बारे में ही है। अगर आप अपने पार्टनर के सामने अपने दिल की बात को ज़ाहिर करने का इंतज़ार कर रहे थे, तो इस मौके को हाथ से न जानें दें।

डिनर डेट

एक रोमांटिक डिनर के साथ इस ख़ास दिन का अंत करने से बेहतर और क्या होगा। अपने पार्टनर को उनकी पसंदीदा जगह रोमांटिक डिनर पर लेकर जाएं। इसके अलावा आप इस दिन को और खास बनाने के लिए किसी नए कैफे या फिर रेस्त्रां को भी आज़मा सकते हैं।