Latest News लखनऊ वाराणसी

Varanasi :काशी विश्वनाथ मंदिर में शॉर्ट सर्किट से हड़कंप, एक घंटे तक बंद रहा बाबा का दर्शन –


 

Hero Image
श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के गर्भगृह के ऊपर शार्ट सर्किट।

वाराणसी। मंगला आरती के समय गुरुवार की भोर लगभग 4:30 श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के गर्भगृह के पूर्वी द्वार के ऊपर शार्ट सर्किट हो गया। इससे तार जलने लगा। बिजली कट गई और अंधेरा छा गया। दर्शन को कतार में लगे श्रद्धालु सकते में आ गए।

वहां तैनात सिपाही कमलाकांत पांडेय ने दर्शनार्थियों की मोबाइल की टार्च की रोशनी में आग बुझाने का प्रयास किया। वायरलेस से कंट्रोम रूम को सूचना दी। मंदिर की फायर ब्रिगेड टीम ने रैपिड फायर गैलन का प्रयाेग कर आग पर काबू पा लिया।