Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय वाराणसी

Varanasi: डीडीयू अस्पताल में मरीजों के बेड पर आतंक मचाते हैं चूहे, कुतर देते हैं दवाइयां व कपड़े


वाराणसी, । पंडित दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) अस्पताल के बेड पर चूहे दौड़ते हैं। रात को मरीज जब सो जाते हैं तो चूहों का आतंक शुरू हो जाता है। चूहे कंबल, मरीजों के कपड़े, झोले और दवा काट देते हैं। साथ ही साथ दवा लेकर भी भाग जाते हैं। इससे मरीज ही नहीं अस्पताल के कर्मचारी भी परेशान हैं। अस्पताल के सर्जिकल, मेडिकल, इमरजेंसी और एनआरसी वार्ड के कुल 180 बेड पर चूहे आते-जाते रहते हैं।

चूहों के आतंक से मरीजों में इंफेक्शन का खतरा

अस्पताल के वार्डों में स्थित स्टोर में भी चूहे बाटल ग्लूकोज, दवा और बैंडेज को भी काट चुके हैं। सर्जिकल वार्ड के बेड नंबर 38 पर भर्ती बच्चालाल, बेड नंबर 42 पर भर्ती राजाराम, बेड नंबर 43 पर भर्ती अदालत यादव ने बताया कि रात में चूहे वार्ड में घूमना शुरू करते हैं और कंबल सहित सामान काट देते हैं। साथ ही दवा भी उठा ले जाते हैं।

सर्जिकल वार्ड में भर्ती हैं अधिक मरीज

दूसरे वार्डों की अपेक्षा सर्जिकल वार्ड में मरीज ज्यादा हैं और सभी मरीजों के ऑपरेशन हुए हैं। इसलिए चूहों से सबसे ज्यादा खतरा सर्जिकल वार्ड में है। चूहों के इधर-उधर करने से मरीजों में इंफेक्शन का खतरा ज्यादा है। जिससे मरीज तो परेशान हैं ही, वहां पर तैनात नर्स सहित वार्ड ब्वाय भी परेशान हैं। चूहों को भगाने के लिए एक प्राइवेट फर्म को ठेका दिया जाता है। इसके लिए एक बड़ी राशि भी खर्च होती है।

क्या कहते हैं अधिकारी

पंडित दीनदयाल अस्पताल चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रेमप्रकाश ने बताया कि अस्पताल का एक प्राइवेट कंपनी से करार है, जो चूहों को भगाने के लिए सालाना खर्च लेती है। इस संबंध में कंपनी के मैनेजर देव कुमार से बात करके व्यवस्था को ठीक करने के लिए कहा जाएगा ताकि चूहों को वार्डों में जाने से रोका जा सके।